Advertisment

Asian Champions Trophy 2024 Final: कब-कहां और कैसे देखें भारत और चीन का फाइनल Live मैच, यहां मिलेगी सभी डिटेल्स

Asian Champions Trophy 2024: भारत और चीन के बीच 2024 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में आप कैसे देख सकेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs China Hockey

कब-कहां और कैसे देखें भारत और चीन का फाइनल Live मैच (Social Media)

Advertisment

India vs China Final Live Streaming: भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनस मुकाबला खेला जाएगा. 2011 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत छठी बार फाइनल में पहुंचा है. दूसरी तरफ मेजबानी चीन ने पहली बार फाइनल में जगह बनाया है. सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया और फाइनल में एंट्री मारी. वहीं दूसरी तरह चीन ने पाकिस्तान को शूटआउट में हराकर बड़ा उलटफेर किया.

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि चीन को 6 मैचों में तीन हार मिली है. भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत चीन को हराकर की थी. अब भारत एक बार फिर चीन का सामना करेगा. भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि भारतीय टीम चीन को भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि इस मैच को भारत में फैंस कैसे देख सकेंगे?

भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब और कहां होगा?

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और चाइना के बीच 17 सितंबर को हुलुनबुइर सिटी के इनर मंगोलिया ऑटोनॉमस रीजन में खेला जाएगा.

भारत और चीन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

भारत और चीन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

भारत और चीन के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और चीन के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय, सुमित, राज कुमार पाल, नीलकांता शर्मा, विवेक सागर प्रसाद (उपकप्तान), मनप्रीत सिंह, मोहम्मद राहिल मुसीन, अभिषेक, सुखजीत सिंह, अरजीत सिंह हुंडल, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह।

चीन: आओ वेइबाओ, आओ यांग, चाओ जिएमिंग, चेन बेनहाई, चेन चोंगकोंग, चेन क्यूईजुन, डेंग जिंगवेन, ई कैमिन, ई वेनहुई, गाओ जिएशेंग, हे योन्घुआ, हुआंग जियांग, लिन चांग्लियांग, लू युआनलिन, मेंग दिहाओ, मेंग नान, वांग काइयु, वांग वेइहाओ, झांग ताओझू, झू शियाओतोंग।

asian championship trophy final Indian Hockey Team Hockey Team Asian Champions Trophy 2024 India vs China Final Live Streaming India vs China Hockey Final Live Streaming india vs china live how to watch india vs china final match
Advertisment
Advertisment
Advertisment