New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/04/34-2023-09-04t181951293-43.jpg)
virat kohli viral dance in ind vs nep asia cup 2023 match ( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
virat kohli viral dance in ind vs nep asia cup 2023 match ( Photo Credit : Twitter)
Virat Kohli Viral Dance IND vs NEP: विराट कोहली ये वह नाम है जो किसी भी प्रेशर में कूल दिखाई देते हैं. आज भारत का मुकाबला नेपाल के साथ एशिया कप में हो रहा है. दोनों ही टीमों के लिए जीतना जरूरी है. हालांकि नेपाल की टीम को बारिश से भी बच के रहना है क्योंकि अगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो जाता है तो भारतीय टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर ले जाएगी. हालांकि यह तो रही मैच की बात अब बात करते हैं अपने पूर्व कप्तान किंग कोहली की. कोहली मैदान पर डांस करते हुए नजर आते हैं, ऐसा ही नजर आज के मुकाबले में देखने को मिला.
हुआ ये कि नेपाल की बल्लेबाजी के चार ओवर पूरे हुए थे. इसी बीच कैमरा विराट कोहली को पर जाता है. और विराट वहां मैदान पर चल रहे एक गाने पर अपने डांस मूव दिखा रहे थे. जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस खुश हो गए और विराट के साथ ताल पर ताल जमाने लगे. कोहली का ये अंदाज सभी को पसंद आया. तो चलिए आप ये वीडियो देखिए.
These Nepali songs can make you dance so easily😍😂😂
Virat as always🕺pic.twitter.com/FbiNcCQCsh
— David. (@CricketFreakD3) September 4, 2023
विराट कोहली कई मौके पर ऐसे डांस करते हुए नजर आए हैं. एक बार उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूछा गया कि आप मैदान पर डांस इतना क्यों करते हैं. तो विराट कोहली ने इसके जवाब में कहा था कि देखिए जहां प्रेशर होता है वहां मैं खुद को कूल रखना चाहता हूं, क्योंकि जब तक आपका दिमाग शांत नहीं रहेगा आप बड़ी फैसला नहीं ले पाएंगे. इसलिए रिलैक्स होने का यह मेरा एक जरिया है. हर किसी खिलाड़ी का एक अलग मूड होता है. जिससे वह रिलेक्स फील करता है. मैं डांस के जरिए अपने आप को नॉर्मल रखता हूं.
भारतीय टीम शानदार गेंदबाजी नेपाल के खिलाफ कर रही है. उम्मीद हम यही करते हैं की टीम इंडिया मुकाबला जीत कर सुपर 4 में पहुंचे और 10 सितंबर को होने वाले पाकिस्तान के साथ मुकाबले में जीत दर्ज करे. हालांकि ये तो समय बताएगा कि टीम इंडिया किस तरीके से इस एशिया कप में अपना सफर तय करती है.
Source : Sports Desk