IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. चार साल के लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमों का वनडे फॉर्मेट में भिड़ंत हुआ था, लेकिन बारिश ने मैच का पूरा मजा ही किरकिरा कर दिया. पूरे समय लगातार श्रीलंका के कैंडी में बारिश होती रही जिसके बाद आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया. इस मैच ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ा. फैंस पूरे और रोमांचक मैच की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली की पाकिस्तानी महिला फैन की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी फैन IND vs PAK का मैच देखने कैंडी आई थी. वहां वह मौजूद पत्रकारों से बात कर रही थी. तब उनसे जब पूछा गया कि विराट कोहली के आउट होने पर आप दुखी क्यों थी जबकि वह तो आपके विरोधी टीम के थे. तो इस पर लड़की ने कहा, 'क्योंकि Virat Kohli मेरे फेवरेट प्लेयर हैं. मैं खासतौर पर उन्हीं के लिए मैच देखने आई थी. मैं उनको देखना चाहती थी. मैं चाह रही थी कि विराट कोहली आज शतक बनाएं लेकिन मेरा दिल टूट गया.'
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'पड़ोसियों के टीवी बच गए...', बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर ऐसे आए फैंस के रिएक्शन
पत्रकारों ने पूछा ने आगे पूछा कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हैं और भारत को भी? तो इस पर महिला फेन ने कहा, 'हां, इसलिए तो मैं अपने गालों पर दोनों देशों के झंडे बनवाए हैं,' तभी वहां मौजूद पाकिस्तान के अन्य फैन ने उन्हें रोका और कहा कि ऐसे इजहार क्यों कर रही हो तो इस पर लड़की ने उनकी बोलती बंद कर दी. लड़की ने कहा, 'चाचा पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है ना'
विराट कोहली या बाबर आजम, किसी एक को चुनना हो तो?
पत्रकारों ने एक बड़ा सवाल महिला फैन से पूछ लिया. अगर आपको विराट कोहली और बाबर आजम में से किसी एक को चुनना हो तो आप किसे चुनेंगी? इस पर Female Fan ने जवाब देते हुए कहा कि वह विराट कोहली को चुनेंगी. इस पर वहां मौजूद अन्य पाकिस्तानी फैन थोड़ा चिढ़ गए. हालांकि महिला मुस्कान के साथ अपनी बात पर रहीं.