Virat Kohli Century: विराट कोहली के 71वां शतक आते ही लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) और क्रिकेट जगत को जिस पल का इंतजार था वह इंतजार खत्म हुआ. भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिए है.

author-image
Roshni Singh
New Update
kohli century

Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli Century Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) और क्रिकेट जगत को जिस पल का इंतजार था वह इंतजार खत्म हुआ. भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (8 सितंबर) को अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिए है. एक लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक आया है. दरअसल विराट कोहली ने 1020 दिन बाद यानी 2 साल 9 महीने और 16 दिन के बाद शतक जड़ा है. विराट कोहली ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ अपना पहला टी20 और 71वां इंटरनेशनल शतक लगाया. कोहली ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से 122 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े.

Advertisment

रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली ने अपना 71वां शतक लगाकर कई रिकॉर्ड को भी अपने नाम किए हैं. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के 71वें शतक की बराबरी कर ली है. अब कोहली के सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से पीछे हैं. सचिन के नाम 100 इंटरनेशनल शतक है.

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra: डायमंड लीग जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय

विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक

टेस्ट- 27 शतक
वनडे- 43 शतक
टी20- 1 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक


सचिन तेंदुलकर - भारत, 664 मैच, 782 पारियां, 100 शतक
भारत-विराट कोहली, 468, 522 पारियां, 71 शतक
रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया, 560 मैच, 668 पारियां, 71 शतक
कुमार संगकारा- श्रीलंका, 594 मैच, 666 पारियां, 63 शतक

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

विराट कोहली अपनी इस पारी की बदौलत टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने टी20 में 3500 रन पूरे किए. विराट ने अपने 104 टी20 मैचों के 96 पारियों में 3584 रन बनाए हैं. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है. रोहित ने टी20 में 3620 रन बनाए हैं.

vir virat kohli century List of international cricket centuries by Virat Kohli sachin tendulkar vs virat kohli century Virat Kohli 71st century virat kohli century celebration virat kohli century drought List of international cricket centuries Virat Kohli
      
Advertisment