इन दो खिलाड़ियों की टीम में होगी वापसी, महीनों तक किया है इंतजार!

Asia Cup 2022 : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेल रही है. जिसमें तीन मुकाबले हो गए हैं और टीम इंडिया ने 2 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं.

Asia Cup 2022 : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेल रही है. जिसमें तीन मुकाबले हो गए हैं और टीम इंडिया ने 2 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
these two players is going to return in team india asia cup 2022

these two players is going to return in team india asia cup 2022( Photo Credit : Twitter)

Asia Cup 2022 : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेल रही है. जिसमें तीन मुकाबले हो गए हैं और टीम इंडिया ने 2 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं. सीरीज का चौथा मुकाबला 6 तारीख को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे पर जाएगी और उसके बाद शुरू हो जाएगा एशिया कप 2022. एशिया कप इस बार यूएई में हो रहा है. क्योंकि श्रीलंका में राजनीतिक हालात सही नहीं हैं.  हालांकि एशिया कप में दो ऐसे धुरंधर खिलाड़ी महीनों बाद टीम इंडिया में नजर आएंगे जो किसी मैच में पासा पलट सकते हैं.  आपको बताते हैं कि ये दो खिलाड़ी के बारे में यह कौन है जिनका इंतजार पूरा देश कर रहा है.

Advertisment

हम जिन दो खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह हैं केएल राहुल और दीपक चाहर. यह दोनों खिलाड़ी ही टीम इंडिया की जान रहे हैं. राहुल जहां शानदार ओपनिंग करते हुए आपको दिखाई देते हैं वही दीपक टीम इंडिया को पहली सफलता अपनी गेंदबाजी में ही चलाते हैं. दीपक चाहर स्विंग के मास्टर हैं. वहीं केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को ऐसी शुरुआत दिला देते हैं जिसके बाद पीछे जाना नामुमकिन हो जाता है.

यह भी पढ़ें - Asia Cup: रोहित शर्मा का कौन होगा जोड़ीदार, सात जोड़ियों को आजमा चुकी टीम इंडिया

इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया जरूर मजबूत होगी. दीपक चाहर को टीम इंडिया ने बहुत ज्यादा याद किया क्योंकि जब आईपीएल के दौरान दीपक चोटिल हुए थे तब टीम इंडिया के पास उनका बैकअप नहीं था. हालांकि अब अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन दीपक चाहर के आने के बाद विकल्प ही विकल्प रोहित शर्मा के सामने हो जाएंगे. महीनों बाद वापसी से इन दो खिलाड़ियों की टीम इंडिया में होगी और उम्मीद करते हैं एशिया कप का खिताब टीम को दिलाएं

asia-cup asia cup records Asia cup 2022 Asia Cup 2022 Schedule Asia Cup 2022 Hockey asia cup 2022 venue Pakistan Squad for Asia cup 2022
      
Advertisment