/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/09/super4-80.jpg)
sl vs ban final match update in asia cup 2023 news in hindi( Photo Credit : Twitter)
SL vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप में आज सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका टीम ने बाजी मार ली है. टॉस बांग्लादेश ने अपने नाम किया था और श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया था. लग रहा था कि बांग्लादेश का ये फैसला सही है. पर श्रीलंका की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 21 रन से ये मुकाबला जीत लिया है. इसी के साथ पाकिस्तान के बाद श्रीलंका दूसरी टीम हो गई है जो एशिया कप 2023 के सुपर-4 में मैच जीत चुकी है.
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी और बांग्लादेश की गेंदबाजी
श्रीलंका की तरफ से दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदयोय ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए थे. वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 29 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के लिए समरविक्रमा ने 93 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद कुशल मैंडिस ने भी 50 रन अपने बल्ले से बनाए. इन सभी पारियों की वजह से टीम ने 257 रन बना पाए. बांग्लादेश के सामने टीम ने 258 रन का टारगेट रखा था. लेकिन टीम नहीं बना सकी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, अब इस तरह बनेगा फाइनल का समीकरण
कल है महामुकाबला
कल के मैच की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच में कल महामुकाबला खेला जाना है. उम्मीद करते हैं कि आज के जैसे ही कल के मुकाबले में बारिश ना आए. सभी फैंस को 100 ओवर का मुकाबला देखने को मिले. टीम पाकिस्तान ने कल के लिए अपनी प्लेइंग 11 पहले ही बता दी है. टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मुकाबले में उतर रही है. देखने वाली बात रहती है किस तरह से रोहित एंड कंपनी कल के मुकाबले में तेज गेंदबाजों का सामना करती है.
Source : Sports Desk