logo-image

SL vs AFG: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला

SL vs AFG: एशिया कप 2023 में आज ग्रुप बी की टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है. यानि एक तरफ है श्रीलंका और दूसरी तरफ अफगानिस्तान.

Updated on: 05 Sep 2023, 02:39 PM

नई दिल्ली:

SL vs AFG: एशिया कप 2023 में आज ग्रुप बी की टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है. यानि एक तरफ है श्रीलंका और दूसरी तरफ अफगानिस्तान. मुकाबले के लिए टॉस हो चुका है. श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. अफगानिस्तान के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. ना सिर्फ जीतना है बल्कि बड़े अंतर से श्रीलंका को हराना होगा. अफगानिस्तान की टीम हार कर इस मुकाबले में आई है. वहीं श्रीलंका ने अपना आखिरी मुकाबला जीता था. इसलिए श्रीलंका के लिए सुपर 4 ज्यादा दूर नहीं है.

राशिद खान को करना होगा आज कमाल

श्रीलंका ने इस मैदान पर एशिया कप 2023 में मुकाबला भी खेला हुआ है. वहीं अफगानिस्तान का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. यानि स्थिति तो यही कह रही है कि अफगानिस्तान के लिए आज के मुकाबले में राशिद खान को कमाल करना ही होगा. 

श्रीलंका की प्लेइंग 11

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : क्या अब भारत खेलेगा पाकिस्तान में मैच? लाहौर पहुंचे BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, रियाज हसन, इकराम अलीखिल, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी.