logo-image

SL vs AFG : सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका के सामने होगी अफगानिस्तान की चुनौती

SL vs AFG Asia Cup 2022: श्रीलंका (Srilanka) और अफगानिस्तान (Afganistan) के बीच आज एशिया कप 2022 के सुपर 4 ग्रुप का पहला मैच खेला जाएगा.

Updated on: 03 Sep 2022, 12:09 PM

नई दिल्ली:

SL vs AFG Asia Cup 2022: श्रीलंका (Srilanka) और अफगानिस्तान (Afganistan) के बीच आज एशिया कप 2022 के सुपर 4 ग्रुप का पहला मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा. यह दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला है. इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह एशिया कप के फाइनल में जाने की उम्मींद को जिंदा रखेगा. जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी. ऐसे में आज श्रीलंका (Srilanka) और अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम हर हाल में मैच जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के लिए प्लेइंग काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.

अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम की बात करें तो अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम शानदार खेल दिखा रही है. साथ में अफगानिस्तान (Afganistan)  की टीम श्रीलंका (Srilanka) को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगी. क्योंकि श्रीलंका (Srilanka) ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि टक्कर बहुत करीबी रही थी लेकिन श्रीलंका (Srilanka) ने बाजी मार ही ली थी. अफगानिस्तान की टीम अभी तक एशिया कप 2022 में एक भी मुकाबला नहीं हारी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अफगानिस्तान की टीम आज के सुपर 4 के पहले मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: श्रीलंकाई प्लेयर्स ने 4 साल पहले हार का ऐसे लिया बदला, किया नागिन डांस, Video

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

अफगानिस्तान : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (c), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी.

टीमें-

अफगानिस्तान टीम: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (डब्ल्यू), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी (सी), नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, समीउल्लाह शिनवारी, शाहिदी, अफसर ज़ज़ई, फरीद अहमद मलिक, उस्मान गनी, नूर अहमदी

श्रीलंका टीम: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, दिनेश सिल्वा, धनंजया डी। जेफरी वांडरसे, एशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा