IND vs HK Asia Cup 2022 : भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में शानदार शुरुआत की है. जिस तरीके से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी है उसको देखकर तो यही लगता है कि टीम इंडिया इस समय जबरदस्त फॉर्म में है. रोहित शर्मा शानदार कप्तानी कर रहे हैं वहीं हर एक खिलाड़ी अपना अच्छा खासा योगदान दे रहा है. आज भारतीय टीम एशिया कप में दूसरा मुकाबला हांगकांग के साथ होने जा रहा है और उम्मीद है कि भारतीय टीम इसे बड़ी आसानी से जीत लेगी. साथ में ऐसा करते ही टीम इंडिया के साथ-साथ रोहित शर्मा एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर ले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: 'देश के बारे में सोचना..', मैच से पहले विराट कोहली को कपिल देव का खास संदेश
रोहित शर्मा आज का मैच जीतते ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से आगे निकल जाएंगे. T20 जीत के मामले में रोहित शर्मा उन चुनिंदा कप्तानों में आ जाएंगे जो कि विश्व भर के टी-20 के सफलतम कप्तान हैं. रोहित शर्मा को हमेशा ही टी-20 का एक महारथी माना गया है. जिस तरीके से आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की रोहित ने कप्तानी की है उसको देखकर तो यही लगता है कि टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा से अच्छा इस समय मौजूदा कप्तान कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें- Colin de Grandhomme Retires: न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लिया संन्यास, ऐसा रहा सफर
ये टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छी बात है क्योंकि एशिया कप 2022 दूसरी बार T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. और इसके बाद यानी करीब-करीब 1 महीने बाद T20 वर्ल्ड कप है. और ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा जरूरी होने वाली है. 2007 के बाद से हम सभी भारतीय फैंस T20 वर्ल्ड कप कल इंतजार ही कर रहे हैं. उम्मीद है जिस तरीके से टीम इंडिया समय अपना खेल दिखा रही है उसको देखकर तो यही लगता है कि भारतीय टीम 2007 के बाद दूसरी बार T20 विश्व कप में नाम करने में सफलता हासिल करेगी. रोहित धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे जो टी20 विश्व कप अपने नाम कर चुके हैं.