logo-image

Asia Cup 2022: 'देश के बारे में सोचना..', मैच से पहले विराट कोहली को कपिल देव का खास संदेश

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि वह विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से विराट कोहली का एटिट्यूड शानदार रहा है और यह उन्हें बाकी किसी से भी बड़ा खिलाड़ी बनाता है.

Updated on: 31 Aug 2022, 02:08 PM

नई दिल्ली:

IND vs HK Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) आज (31 अगस्त) को हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सुपर-4 के लिए अपनी टिकट काटना चाहेगी. इस मुकाबले में सबकी नजरे विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेगी, क्योंकि हांगकांग भारत (India) के सामने बहुत छोटी टीम है. ऐसे में विराट कोहली हांगकांग के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे. हालांकि विराट हांगकांग के गेंदबाजों को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. वहीं भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा है कि वह विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं. 

कपिल देव ने कहा, 'विराट कोहली को टीम में वापस देखकर बेहद खुशी हो रही है. विराट कोहली को अपने शॉट सिलेक्शन पर और ज्यादा भरोसा करना होगा. कोहली लकी रहे कि उन्हें शुरुआत में ही चांस मिल गया.'

कपिल देव ने आगे कहा विराट के फॉर्म पर बात करते हुए कहा, 'मुझे विराट के फॉर्म की बिल्कुल भी चिंता नहीं है. विराट कोहली के कई शॉट ने प्रभाव डाला. मैं बस चाहता हूं वो ऐसे ही खेलना जारी रखें. उन्होंने वापसी की है और काफी अच्छा खेल रहे हैं. पिछले 10 साल से विराट कोहली का एटिट्यूड शानदार रहा है और यह उन्हें बाकी किसी से भी बड़ा खिलाड़ी बनाता है.'

विराट कोहली को एक खास संदेश देते हुए कपिल देव ने कहा, 'उन्हें रन पर फोकस करने की बजाए देश के बारे में सोचना चाहिए. जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वह बाकी सब चीजों से बड़ा होता है. विराट कोहली को वापसी करने के लिए सिर्फ एक अच्छी पारी खेलने की जरूरत है. मुझे कोई शक नहीं है कि विराट कोहली वापसी करने में कामयाब होंगे.'

यह भी पढ़ें: IND vs HK Dream 11 Prediction: आज इन प्लेयर्स को रखें ड्रीम11 टीम में, हो जाएंगे मालामाल!

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कोहली ने मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया. हालांकि कोहली कुछ मौकों पर शॉट सेलेक्शन को लेकर कंफ्यूज नजर आए. आज हांगकांग के खिलाफ विराट के बल्ले से बड़ा स्कोर आने की उम्मीद है.