Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ टी20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने पहले प्लेयर

हांगकांग के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले  में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 1 रन बनाते ही टी20 में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit fifty 1657692274

Rohit Sharma( Photo Credit : File Photo)

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत ने अपना दूसरे मुकाबले में हांगकांग (Hong Kong) को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में पहुंच गया है. टीम इंडिया (Team India) एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) और (Sri Lanka) को हराकर पहले ही सुपर-4 में पहुंच गया है. हांगकांग के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले  में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 1 रन बनाते ही टी20 में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने कर लिया है. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket)  में 3500 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisment


हांगकांग के खिलाफ रोहित शर्मा की बल्ले से ज्यादा रनों की उम्मीद थी लेकिन वह बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे. उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन उसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. रोहित हांगकांग के आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) के गेंद पर बड़े शॉट लगाते हुए अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के लगाया. 

टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल के कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद उनके नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है. रोहित ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 134 मैच खेले हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) हैं. गुप्टिल ने 121 टी20 मैच खेले हैं. वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपना 100वां टी20 मैच खेला था.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन 

  • रोहित शर्मा- 134 मैच, 3520 रन
  • मार्टिन गुप्टिल- 121 मैच, 3487 रन
  • विराट कोहली- 101 मैच, 3343 रन* 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: वो तीन बातें जो दर्शाती हैं कि अब भारत-पाक मैच पक्का है !

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के 

इसके अलावा रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के जड़े हैं. वहीं 476 छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर हैं. 

rohit sharma runs t20 run rohit sharma wicket IND vs HKG india vs hong kong Rohit Sharma most runs in international t20 cricket most runs in t20 cricket india vs hong kong 2022 india vs hongkong rohit sharma t20 international rohit sharma runs Team India
      
Advertisment