New Update
जानें पाकिस्तान और नेपाल का प्लेइंग XI,Live Streaming समेत फुल डिटेल्स( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जानें पाकिस्तान और नेपाल का प्लेइंग XI,Live Streaming समेत फुल डिटेल्स( Photo Credit : Social Media)
Pakistan vs Nepal : पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से एशिया कप 2023 की शुरुआत होगी. दोनों टीमों पाकिस्तान के मुल्तान में आमने-सामने होंगी. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. रोहित पौडेल एशिया कप 2023 में नेपाल की अगुवाई करेंगे. जबकि पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी. नेपाल पहली बार एशिया कप में हिस्सा लेगा. ऐसे में नेपाल के खिलाफ मजबूत पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेगी और टूर्नामेंट में बढ़त हासिल करेगी.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग...
भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : नेपाल के खिलाफ मैच से पहले हॉइब्रिड मॉडल पर छलका बाबार आजम का दर्द, कहा- अच्छा होता अगर...
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी है. ऐसे में यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है. इस पिच पर गेंदबाजी करना इतना आसान नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा, तो स्पिन गेंदबाज को थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है. कुल मिलाकर इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है.
एशिया कप 2023 का ओपनिंग मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) शुरू होगा. 30 अगस्त को यहां खिलाड़ियों को जबरदस्त गर्मी झेलनी पड़ा सकती है. Weatheravenue के मुताबिक यहां 32 से 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : राहुल द्रविड़ ने 18 महीने पहले ही तय कर लिया था नंबर-4 और 5 का खिलाड़ी, खुद किया खुलासा
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.
आरिफ शेख, बी शर्की, के भुर्टेल, रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, संदीप लामिछाने और के महतो