Asia Cup 2023 : राहुल द्रविड़ ने 18 महीने पहले ही तय कर लिया था नंबर-4 और 5 का खिलाड़ी, खुद किया खुलासा

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया में नंबर-4 और 5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसपर अपना बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
राहुल द्रविड़ ने 18 महीने पहले ही तय कर लिया था नंबर-4 और 5 का खिलाड़ी

राहुल द्रविड़ ने 18 महीने पहले ही तय कर लिया था नंबर-4 और 5 का खिलाड़ी( Photo Credit : Social Media)

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद टीम इंडिया 4 सितंबर को नेपाल का सामना करेगी. इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया को पहले दो मुकाबलों से पहले ही एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पहले दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह नंबर पांच पर कौन उतरेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. अब भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर बड़ा बयान दिया है। 

Advertisment

राहुल द्रविड़ ने कही ये बात 

राहुल द्रविड़ ने एशिया कप के लिए टीम का श्रीलंका रवाने होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम में नंबर-4 और 5 पर कौन खेलेगा इसकी काफी चर्चा हो रही है और ऐसा लगता है कि जैसे हमारे पास इस इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि इन नंबरों पर कौन बल्लेबाजी करेगा. मैं आपको 18-19 महीने पहले बता सकता था कि इन दो स्थानों पर कौन से तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी करेंगे. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को इन नंबरों पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था और इसमें किसी तरह का संदेह नहीं था.

चोटिल हो गए ये खिलाड़ी 

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि ये तीनों खिलाड़ी दो महीने के भीतर ही अंदर चोटिल हो गए. हमने इन दो स्थानों के लिए जिन तीन खिलाड़ियों के नाम तय किए थे वे सभी गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी. आपको परिस्थितियों के अनुसार चलना पड़ता है और इन स्थानों पर अन्य खिलाड़ियों को आजमाकर देखना पड़ता है कि कौन इन पर फिट बैठ सकता है. वर्ल्ड कप पास में है और अगर वह फिट नहीं होते हैं तो ऐसी किसी परिस्थिति के लिए हमने अन्य खिलाड़ियों को आजमाया. 

टीम इंडिया के कोच ने कहा कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए. इन दोनों को एशिया कप के लिए चुना गया है, हालांकि राहुल इस टूर्नामेंट के पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. 

asia-cup-2023 India vs Pakistan आज के मैच की ड्रीम11 टीम shreyas-iyer kl-rahul asia-cup Indian Cricket team Rohit Sharma भारत बनाम पाकिस्तान IND vs PAK Rahul Dravid Rishabh Pant Team India
      
Advertisment