New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/02/player-collage-02-2-66.jpg)
Babar Azam, Nizakat Khan( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Babar Azam, Nizakat Khan( Photo Credit : News Nation)
PAK vs HK Asia Cup 2022: पाकिस्तान (Pakistan) और हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के बीच आज एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा. यह दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला है. इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच जाएगी और रविवार 4 सितंबर को भारत (India) के साथ मैच खेलेगी. जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में आज पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम हर हाल में मैच जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के लिए प्लेइंग काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
पाकिस्तान की टीम की बात करें तो पाकिस्तान भारत से हार कर आ रही है. पाकिस्तान की टीम हॉन्ग कॉन्ग को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगी. क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) चोटिल हो गए थे. हालांकि उनके चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. अगर वह ठीक भी होते हैं तो यह बड़ा सवाल है कि क्या बाबर आजम उन्हें प्लेइंग 11 (Playing 11) में शामिल कर कोई रिस्क लेंगे. क्योंकि अगले महीने ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हैं. इसके अलावा ऐसा नहीं लगता कि पाकिस्तान की टीम कोई बदलाव करेगी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: श्रीलंकाई प्लेयर्स ने 4 साल पहले हार का ऐसे लिया बदला, किया नागिन डांस, Video
हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने भारत के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. उनके बल्लेबाजों के सामने भारत के गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान (Nizakat Khan) अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करना नहीं चाहेंगे.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी
हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला