logo-image

Asia Cup 2023 से पाकिस्तान को लगी करोड़ों की चपत, अब मांगी यहां से मदद!

Asia Cup 2023 PCB to ACC: एशिया कप 2023 से पाकिस्तान को करोड़ों का घाटा हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए पीसीबी ने एसीसी को कहा है.

Updated on: 08 Sep 2023, 07:07 PM

नई दिल्ली:

Asia Cup 2023 PCB to ACC: एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. यानि पाकिस्तान के साथ श्रीलंका देश इस एशिया कप 2023 का आयोजन करा रहा है. पाकिस्तान में जहां 4 मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं श्रीलंका में फाइनल के साथ 9 मुकाबले होने हैं. यानि कहने को तो पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी कर रहा है, पर असली में फायदा तो श्रीलंका का हो रहा है. इसी बात से पाकिस्तान की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. जिसमें पीसीबी ने एसीसी से शिकायत की है, साथ में मदद करने के लिए भी कहा है.

एशिया कप 2023 से पाकिस्तान को हुआ करोड़ों का नुकसान

श्रीलंका  में मुकाबले हो रहे हैं, जिसका असर ये होना लाजमी था कि पीसीबो को नुकसान होता ही होता. रिपोर्ट्स की मानें को पीसीबी को इस एशिया कप के आयोजन से करोड़ों का चूना लगा है. जिसकी भरपाई के लिए पीसीबी ने एशियन क्रिकेट कांउसिल यानि एसीसी से कहा है. जैसा आप जानते हैं कि इस समय एसीसी के प्रेसिडेंट जय शाह हैं. खबरें हैं कि ये सभी बातें पीसीबी ने एक लेटर में एसीसी को लिखकर कहा है. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, अब इस तरह बनेगा फाइनल का समीकरण

साथ में की ये शिकायत भी

वहीं पीसीबी ने एसीसी से शिकायत भी की है. शिकायत ये कि बिना एशियाई कंट्री को बताए बिना मैदानों का चुनाव कैसे किया गया. कोलंबो से जब मैच दूसरे स्थान पर लिए जा रहे थे, तो कैसे कोलंबो पर ही फैसला आखिरी बना लिया गया. पीसीबी ने साथ में ये भी कहा है कि बिना उसकी इजाजत के मैदानों को बदला गया है तो सारी भरपाई एसीसी करेगी. वहीं श्रीलंका की बात करें तो ये देश अभी इस मौके पर चुप है. हालांकि देखने वाली बात रहती है कि किस तरह से एसीसी इस पर रिप्लाई देता है.