PAK vs SL: आखिर क्यों पाकिस्तान का आखिरी मैच कोलंबो में? लाहौर क्यों नहीं

PAK vs SL Asia Cup 2023: तो पाकिस्तान से हो गई बड़ी गलती? क्या पाकिस्तान एक बार फिर से रह जाएगा पीछे? क्या भारत एक बार फिर से एशिया कप 2023 पर कर लेगा कब्जा?

PAK vs SL Asia Cup 2023: तो पाकिस्तान से हो गई बड़ी गलती? क्या पाकिस्तान एक बार फिर से रह जाएगा पीछे? क्या भारत एक बार फिर से एशिया कप 2023 पर कर लेगा कब्जा?

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
pak vs sl match why in colombo not in lahore asia cup 2023

pak vs sl match why in colombo not in lahore asia cup 2023( Photo Credit : Twitter)

PAK vs SL Asia Cup 2023: तो पाकिस्तान से हो गई बड़ी गलती? क्या पाकिस्तान एक बार फिर से रह जाएगा पीछे? क्या भारत एक बार फिर से एशिया कप 2023 पर कर लेगा कब्जा? जी हां. पाकिस्तान से एक ऐसी गलती हो गई है जिसके बाद से यही कह जा रहा है कि इस साल एक बार फिर से भारत और श्रीलंका के बीच में फाइनल देखने को मिल सकता है. पाकिस्तान से इस गलती की उम्मीद पाकिस्तान के फैंस ने बिल्कुल भी नहीं की थी. पर अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत. जी हां. आपको बताते हैं कि आखिर क्या पाकिस्तान ऐसा गलत कर बैठा है.

गलती है बड़ी

Advertisment

दरअसल हुआ ये है कि फाइनल से ठीक पहले का मुकाबला पाकिस्तान अपने देश लाहौर की बजाए श्रीलंका में खेल रहा है. गलती यही है. क्योंकि अगर मुकाबले को लाहौर में कराया जाता तो बारिश की वजह से मैच में खलल नहीं डलता. लेकिन पाकिस्तान अपना मैच श्रीलंका के कोलंबो में करा बैठा. वही कोलंबो जहां पर हर एक मुकाबले में बारिश आई है. वही कोलंबो जहां पर टीम इंडिया भी एक समय बारिश की वजह से खतरे में आ गई थी. 

यह भी पढ़ें: PAK vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, Asia Cup से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

आखिर क्यों लिया होगा ऐसा फैसला 

अगर इस फैसले की बात करें तो लग रहा है कि पाकिस्तान कुछ ज्यादा ही आगे की सोच रहा था. टीम की यही सोच थी कि फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में है तो अपनी तैयारियों के लिए इसी मैदान पर फाइनल से पहले खेल लेते हैं. जिससे फाइनल में कोई भी टीम आएगी, देख लेंगे उसे. पर भाई, हो गया उल्टा. पहले फाइनल में तो पहुंचों उसके बाद से सब देखा जाएगा. बारिश की वजह से मुकाबला ना हो पाए, इसके चांस ज्यादा लग रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका की टीम सीधे अपनी टिकट कटा लेगी. और फिर होगा 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल.

Source : Sports Desk

India vs Pakistan Rohit Sharma India vs Pakistan first time play Asia Cup Final India vs Pakistan asia cup final asia cup final India vs Pakistan
Advertisment