/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/12/fcy7zf0wqai6vr8-14.jpeg)
Mohammad Rizwan( Photo Credit : Twitter @TheRealPCB)
Asia Cup 2022 Final SL vs PAK: एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम करके श्रीलंका ने छठी बार ट्रॉफी जीती. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर जीत दर्ज की. 171 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को बाबर आजम और फखर जमान के रूप में शुरुआती झटके लगे. लेकिन उसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने कुछ देर के लिए पाकिस्तानी पारी को संभाल लिया. मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए एक अर्धशतक भी जड़ा. फिर ऐसा क्या हुआ कि वो पाक फैंस के निशाने पर आ गए और मैच के विलेन बन गए ?
यह भी पढ़ें- Asia Cup Final: 'पाक-श्रीलंका के जर्सी में आओ', भारतीय फैंस से बदसलूकी, धक्के देकर निकाला
धीमी पारी बनी पाक की मुसीबत
दरअसल पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान को जरूरी रन रट का अंदेशा नहीं था. जब टीम को 13 से ऊपर के रन रेट की जरूरत थी, तब भी रिजवान बल्ले से सिंगल डबल ही ढूंढ रहे थे. रिजवान ने अपनी 55 रनों की पारी खेलने के लिए 49 गेंदें लगा दी. जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें हार का जिम्मेदार बना दिया. दूसरी तरफ इफ्तिखार अहमद पर भी फैंस का गुस्सा बरसा. इफ्तिखाने भी 31 गेंद में सिर्फ 32 रनों की पारी खेली.
How selfish innings from Rizwan
— Harshit (@iaHarshit) September 11, 2022
Batters will be thrashed in India for such innings @MazherArshad@iMRizwanPak#PakvsSri
@iMRizwanPak Bahi T20 or Test Match ma Farq nai pta 🤔 ya sirf apko Apni Average k liya khelty #Rizwan#AsiaCup2022Final
— Hasnain🇵🇸 (@Hasnain4933) September 11, 2022
Well played Mohammad Rizwan for Sri Lanka.💔🤧
— abdul basit (@DevilBh70987211) September 11, 2022
Congratulations to Sri Lanka for sweet victory.🤝❤️#AsiaCup2022Finalpic.twitter.com/lfiF3oPNKkpic.twitter.com/gltzOG2ocf
#SrilankaCricket#AsiaCup2022Final#SLvsPAK
— imranveer007 (@Ranveerjha007) September 11, 2022
@OfficialSLC you beauty ..........@iMRizwanPak you're the unsung hero of this victory😛
Yes pak have a middle order issue but you can't be 55(49) in a 170 chase.
But anyways, insallah boys played well🙃 pic.twitter.com/89P5uC1OBB
शादाब खान ने ली हार की जिम्मेदारी
एक तरफ रिजवान की पारी ने पाकिस्तान को जीत से दूर कर दिया. तो वहीं शादाब खान ने भी श्रीलंका के बल्लेबाजों के दो कैच छोड़कर पाकिस्तान की हार में भूमिका निभाई. हालांकि शादाब खान ने मैच के बाद हार की पूरी जिम्मेदारी ली.