फिट हुए बुमराह और अय्यर, एशिया कप से करेंगे वापसी, पंत की ओर से भी गुडन्यूज

एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. टीम के दो स्टार प्लेयर जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट के साथ ही एक्शन में वापसी के लिए तैयार हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah shreyas iyer will return in team india for asia cu

jasprit bumrah shreyas iyer will return in team india for asia cup( Photo Credit : Social Media)

ASIA CUP 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त अपने खिलाड़ियों की चोटों से काफी परेशान हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इन इंजरीज के चलते ही टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ नहीं उतर सकी. लेकिन अब एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इस बड़े टूर्नामेंट के साथ एक्शन में लौट सकते हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आई है, जिसने भारतीय खेमे में पॉजिटिविटी भर दी है. 

Advertisment

बुमराह औ अय्यर की वापसी

अगस्त और सितंबर में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी. मगर, इससे पहले ESPN की रिपोर्ट्स के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है, जो भारतीय खेमे के लिए बहुत ही अच्छी है. खबरों की मानें, तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट से एक्शन में वापसी कर सकते हैं. 

कब से एक्शन से बाहर हैं अय्यर और बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल से एक्शन से बाहर हैं. उन्होंने लास्ट मैच पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर खेला था. इसके बाद से ही वह फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं अय्यर की बात करें, तो श्रेयस ने मार्च 2023 में लास्ट इंटरनेशनल मैच खेला था. दोनों ही खिलाड़ी इंजरी के चलते पहले आईपीएल 2023 से और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से भी बाहर हो गए थे. इस बात में कोई संदेह नहीं है की भारतीय टीम को WTC 2023 FINAL में बुमराह को काफी मिस किया.

ये भी पढ़ें : 'टीम इंडिया की नसों में घमंड दौड़ता है', दिग्गज ने बता दिया भारत को ओवर कॉन्फिडेंट

ऋषभ पंत तेजी से कर रहे रिकवरी

दिसंबर 2022 के आखिर में कार दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं. पंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें बिना किसी सहारे के सीढ़ि चढ़ते देखा गया था. अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि पंत सोच से भी तेज रिकवरी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो BCCI विश्व कप 2023 के लिए ऋषभ पंत के रिहैब को तेजी से ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि उनकी स्पीडी रिकवरी ने BCCI और NCA को हैरान कर दिया है.

asia-cup-2023 india vs pakisan jasprit bumrah shreyas-iyer Rishabh Pant Team India
      
Advertisment