Advertisment

IND vs PAK: शाहीन बाहर तो भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयारी में जुटे 'ओ भाई मारो..' वाले मोमिन

फेमस 'ओ भाई मारो मुझे..' वाले मोमिन शाकिब भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. एक पैड के साथ ही उन्होंने अपनी प्रैक्टिस शूरू कर दी है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
article  2

IND vs PAK, Momin Saqib( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होना है. इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त को भारत (India) अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भिड़ेगा. यह मुकाबला दुबई के क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों देशों के फैंस इस मुकाबलो को ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मुकाबले में दोनों देशों के स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) दोनो खिलाड़ी चोट का कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसको लेकर दोनों देश के फैंस भी चिंतित हैं.

इसी बीच फेमस 'ओ भाई मारो मुझे..' वाले पाकिस्तान के मोमिन शाकिब भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. एक पैड के साथ ही उन्होंने अपनी प्रैक्टिस शूरू कर दी है. मोमिन शाकिब (Momin Saqib) ने एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर शेयर किया है. जिसमें वह मैच की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति आकर पूछता है कि मोमिन भाई क्या कर रहे हो? इस पर मोमिन कहते हैं,  'तैयारी कर रहा हूं तौयारी. इंजरी की वजह से शाहीन एशिया कप नहीं खेल रहा है. किसी को तो सोचना पड़ेगा ना. अगर मेरी टीम को मेरी जरूरत पड़ी तो मैदान में मैं खुद जाकर एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन सेंचुरी कर दूंगा.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)


मोमिन एक पैड ही पहनकर मैच की प्रैक्टिस कर रहे थे, ऐसे में वह व्यक्ति पूछता है कि एक पैड से कैसे प्रैक्टिस करोगे? इस पर मोहिन ने कहा, 'एक पैर, एक किडनी पर इंसान चल जाता है तो क्या एक पैड से ट्रेनिंग नहीं हो सकती.'

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: कभी भारतीय बल्लेबाजों को अपने स्विंग पर नचाता था, अब टीम में भी जगह नहीं

बता दें कि मोमिन शाकिब ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के दौरान खूब सुर्खिया बटोरी थी. भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियो की खूब आलोचना हुई थी और मीम्स (Mems) बने थे. इसी मैच के दौरान मोमिन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह पाकिस्तानी टीम की आलोचना कर रहे थे. उन्होंने कहा था, 'ओ भाई मारो मुझे...'. उनका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आया था. 

India vs Pakistan maro bhai mujhe maro momin Injured Shaheen Afridi Shaheen Afridi out asia cup Asia cup 2022 momin saqib UAE asia cup India vs Pakistan Match in Asia Cup 2022 india vs pakistan match india vs pakistan asia cup 2022 IND vs PAK M IND vs PAK
Advertisment
Advertisment
Advertisment