logo-image

IND vs SL: श्रीलंका से हारकर टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर

श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आठ विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में श्रीलंका की टीम चार विकेट खोकर 174 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Updated on: 07 Sep 2022, 12:03 AM

नई दिल्ली :

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया सुपर फोर राउंड का अपना दूसरा मुकाबला मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम था. श्रीलंका की टीम ने अहम मुकाबले में भी टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया इस मुकाबले को हारकर एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है.  टीम इंडिया इससे पहले सुपर फोर के पहले मुकाबले टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया को को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आठ विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में श्रीलंका की टीम चार विकेट खोकर 174 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रनों की पारी खेली. आर अश्विन के 15 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 173 रन बना सकी. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम से पथुम निसांका और कुशाल मेंडिस सलामी बल्लेबाजी करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दी. कुशाल मेंडिस ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के देखने को मिले. दूसरे सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भी 37 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. 

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना की ऐसी रही है लव स्टोरी, पहले ही मुलाकात में किया कुछ ऐसा कि मान गईं गर्लफ्रेंड

नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने नाबाद 17 गेंदों का सामना करते हुए 25 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के देखने को मिले. कप्तान डसून शनाका ने 18 गेंदों का सामना कर 33 रनों की नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को शानदार जीत दिलाई.  

 

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

रवि अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलवाई है. उन्होंने गुनातिलका को 1 रन पर आउट किया.

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी करवाई है. उन्होंने निसांका और असलंका को पवेलियन भेजा.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद भारत के हाथ पहली सफलता लगी है. युजवेंद्र चहल ने निसांका को 52 रनों पर आउट किया. चहल की गेंद पर निसांका रिवर्स स्वीप खेलते हुए रोहित को कैच थमा बैठे.

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निसांका और मेंडिस क्रीज पर 

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया गया है. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

भारत का 7वां विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मधुशंका ने पवेलियन भेजा है. ये मधुशंका की तीसरी विकेट है.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के खिलाफ भारत को छठा झटका लगा है. दीपक हुड्डा को मधुशंका ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. 

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के खिलाफ भारत को तीसरा झटका लगा है. अच्छी पारी खेल रहे रोहित शर्मा 72 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. रोहित को करुनारतने ने निसंका के हाथों कैच आउट करवाया

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

भारत के लिए 2 विकेट गिरने के बाद रोहित और सूर्यकुमार ने पारी में जान डाली है. रोहित ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. 

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला है, पावरप्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर 44 रन 2 विकेट के नुकसान पर. 

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

भारत को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली के रूप में भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए. विराट को मधुशंका ने बोल्ड कर दिया. 

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के खिलाफ भारत को बहुत जलदी पहला झटका लग गया है. के एल राहुल 7 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट तीक्षणा ने लिया

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

भारत बनाम श्रीलंका का सुपर फोर में मुकाबला, भारत की पहले बल्लेबाजी. रोहित शर्मा और केएल राहुल ऑपनिंग करने के लिए आए. 

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

श्रीलंका प्लेइंग 11 – पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वणिंदो हसरंगा, चमीका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशणका

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.


श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना/प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका.