/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/10/asia-1585209678-85.jpg)
india vs pakistan match live updates in asia cup 2022( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2022: भारत की टीम ने शानदाक तरीके से वेस्टइंडीज की टीम को मात दी. टीम ने 4-1 से ये सीरीज अपने नाम की है. रोहित ने शानदार तरीके से कप्तानी की है. अब वेस्टइंडीज के दौरे के बाद एशिया कप की बारी है. एशिया कप के लिए टीम का चयन भी हो चुका है. बीते दिन इस बड़ी सीरीज का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. आपको बताते चलें कि साल 1984 में पहली बार एशिया कप का आयोजन यूएई (UAE) में हुआ था. एशिया कप का अबतक कुल मिलाकर 14 सीजन हुए हैं. जिसमें भारत (India) सबसे सफल टीम रहा है. भारत ने 7 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. वहीं एशिया कप की दूसरी सफल टीम श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम रही है. बता दें कि भारत ने साल 1986 में एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था. शेड्यूल की बीत करें तो BCCI सचिव जय शाह ने एशिया कप का शेड्यूल अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि एशियाई वर्चस्व के लिए 27 अगस्त से मुकाबले शुरू हो रहे हैं. 11 सितंर को फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप का यह 15वां संस्करण टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम तैयारी का काम करेगा.
एशिया कप की विजेता टीम
1984 - भारत
1986- श्रीलंका
1988- भारत
1990- भारत
1995 - भारत
1997- श्रीलंका
2000- पाकिस्तान
2004- श्रीलंका
2008- श्रीलंका
2010- भारत
2012- पाकिस्तान
2014- श्रीलंका
2016- (टी20 फॉर्मेट)- भारत
2018- भारत
भारत ने जीता है सबसे ज्यादा बार खिताब
एशिया कप की बात करें तो भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं एशिया कप की दूसरी सबसे सफल टीम सबसे श्रीलंका की टीम रही है. श्रीलंका ने 5 बार खिताब को अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीतकर तीसरे स्थान पर है. बता दें कि भारत इकलौता ऐसा टीम है जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट में जीता है. भारत ने 50 और 20 ओवर के फॉर्मेट में एशिया कप पर कब्जा किया है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: 2007 से इन देशों ने जीता है टी20 वर्ल्ड कप, जानिए कौन है सबसे सफल टीम
27 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप
एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा. यह टूर्नामेंट श्रीलंका के मेजबानी में खेला जाना था, लेकिन श्रीलंका में जारी आपातकाल के चलते इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में कुछ 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 6 में से 5 टीमों का चयन पहले ही हो चुका है, जबकि 6वीं टीम के लिये 4 टीमों के बीच क्वालीफायर खेला जायेगा और क्वालिफायर में जीत हासिल करने वाली टीम 6वें पायदान पर क्वालीफाई करेगी.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए टीम इंडिया से जुड़ा ये दिग्गज, मेंटल कंडीशन कोच की मिली जिम्मेदारी