Advertisment

बारिश के कारण कैंसिल हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, तो किसे होगा फायदा? क्या है नियम

यदि बारिश के चलते IND vs PAK मैच रद्द होता है, तो किस टीम को फायदा मिलेगा? क्या IND vs PAK मैच के लिए रिजर्व डे है? आइए जानते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS PAK weather update rain chances

IND VS PAK weather update rain chances( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs PAK Weather Update : एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. 2 सितंबर को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लिकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मगर, इस मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे है. यदि संभावनाएं सही साबित होती हैं, तो इस मैच का पूरा खेला जाना मुश्किल ही होगा. ऐसे में अब सवाल उठता है की यदि बारिश के चलते IND vs PAK मैच रद्द होता है, तो किस टीम को फायदा मिलेगा? क्या IND vs PAK मैच के लिए रिजर्व डे है? तो आइए आपको इन सवालों के जवाब देते हैं...

IND vs PAK मैच में है बारिश की संभावना

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि खबरें आई हैं कि 2 सितंबर को बिजली भी गिर सकती है. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जो वाकई काफी अधिक है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो दोपहर में बारिश होने के चांसेस 83% है और रात में 75% है. ऐसे में इस बात की काफी संभावना है की भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश खलल डाल सकती है. ये मुकाबला वनडे फॉर्मेट में होना है, लेकिन यदि बारिश आती है, तो ओवर्स को कम करना पड़ सकता है. वहीं ह्यूमिडिटी 80%-91%, तापमान 27 से 21 डिग्री तक रह सकता है और हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

IND vs PAK रद्द हुआ तो क्या होगा?

जब से बारिश की खबरें सामने आई हैं, तभी से सभी के जहन में ये सवाल चल रहा है कि यदि IND vs PAK मैच बारिश के चलते कैंसिल होता है, तो किस टीम को फायदा होगा? आपको बता दें, अगर बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा. जी हां, भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. इतनी ही नहीं, यदि बारिश के कारण दोनों टीमों को 1- अंक मिलता है, तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीधे सुपर-4 में पहुंच जाएगी. बता दें, पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ खेला था और 238 रनों के बड़े अंतर से जीता था. 

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराए बारिश के बादल, मौसम अपडेट बहुत खराब

Source : Sports Desk

when is ind vs pak match asia-cup-2023 weather report india vs pakistan match date Asia cup 2023 ind vs pak ind vs pak match cancelled so what happened ind vs pak match cancelled india vs pakistan weather u India vs Pakistan IND vs PAK IND VS PAK asia cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment