logo-image

Asia Cup 2022: भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच आज, जानें संभावित प्लेइंग 11

आगामी टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) को लेकर भारतीय टीम सिलेक्शन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बहरहाल भारत की निगाहें सबसे पहले आज के मुकाबले पर होंगी. ऐसे में क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आइए जानते हैं. 

Updated on: 08 Sep 2022, 04:11 PM

नई दिल्ली:

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत(India) आज अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगा. सुपर फोर में लगातार दो मैच हारने के बाद भारत एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुका है. आज भारत अपनी साख बचाने के लिए अफगानिस्तान(Afghanistan) से भिड़ेगा. भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि जीत से साथ टूर्नामेंट को खत्म करें. एशिया कप के सुपर फोर में भारत को पाकिस्तान(Pakistan) ने 5 विकेट से हराया. इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका(Sri Lanka) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आगामी टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) को लेकर भारतीय टीम सिलेक्शन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बहरहाल भारत की निगाहें सबसे पहले आज के मुकाबले पर होंगी. ऐसे में क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आइए जानते हैं. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक(WK), आर अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्ला गुरबाज (WK), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (C), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब-उर-रहमान , फजलहक फारूखी

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 : टीम फ्लॉप लेकिन कोहली ने कर दिया कमाल, चल रहे हैं सबसे आगे!

पिच रिपोर्ट और मौसम का अनुमान
भारत और अफगानिस्तान के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम पर खेला जाएगा. ये मैदान एक तरफ से बहुत बड़ा है, जिसका फायदा दोनों टीमें उठाना चाहेंगी. पिच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए सहायक रही है. टॉस जीतकर दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.  वहीं मौसम की बात करें तो आज दुबई में हलकी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. 

भारत-अफगानिस्तान में किसका पलड़ा भारी? 
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 टी-20  मुकाबले हुए हैं. तीनों ही मुकाबलों में भारत को जीत मिली है. तो वहीं UAE की बात करें तो दोनों टीमें UAE में एक बार आमने सामने थी, जिसमें भारत को जीत मिली थी.