/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/21/women-asia-cup-2022-22.jpeg)
Indian Women's Cricket Team ( Photo Credit : File Photo)
Women T20 Asia Cup 2022: महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से बांग्लादेश (Bangladesh) में होना है. इस टूर्नामेंट के लिए बुधवार (21 सितंबर) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) महिला एशिया कप में भारत की अगुवाई करेंगी. वहीं टीम का उपकप्तान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बनाया गया है. यह टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बांग्लादेश के सिलहट में खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें भारत, पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), मेजबान बांग्लादेश, यूएई (UAE), थाईलैंड (Thailand) और मलेशिया (Malaysia) हैं. एशिया कप में भारत अपनी शुरुआत श्रीलंका के साथ करेगा. इस टूर्नामेंट में 7 अक्टूबर को भारत का सामने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.
Mark your calendars! 🗓🏏
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 20, 2022
The ACC Women’s Asia Cup 2022 🏆 will be underway on 1st October 🤩 Here’s what the tournament line-up looks like.
Which team are you supporting? Tell us in the comments 💬👇🏻#PlayBeyondBoundaries#WomensAsiaCup#GetReadyForEpic#AsiaCup2022#ACCpic.twitter.com/avQ39ItDef
यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार को आखिर हुआ क्या, क्यों दे रहे हैं 19 ओवर में इतने रन!
महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डायलन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तान्या सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर.
बता दें कि महिला एशिया कप 2004 में शुरू हुआ था, जिसको भारत ने जीता था. भारत 6 बार एशिया कप का चैंपियन बना है. भारत ने 2004, 2006, 2008, 2012, 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं साल 2018 में बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 3 विकेट से मात देकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता.
यह भी पढ़ें: इस वजह से हारा भारत, नहीं सुधरे तो वर्ल्ड कप भी जाएगा हाथ से!