Advertisment

IND vs SL: फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, इनकी कटेगी टिकट!

IND vs SL Asia Cup 2023 Playing 11: श्रीलंका और भारत के बीच में एशिया कप 2023 के लिए फाइनल 17 सितंबर के दिन खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs sl asia cup 2023 probable playing 11 updates

ind vs sl asia cup 2023 probable playing 11 updates ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SL Asia Cup 2023 Playing 11: श्रीलंका और भारत के बीच में एशिया कप 2023 के लिए फाइनल 17 सितंबर के दिन खेला जाएगा. भारत की नजरें जहां आठवीं बार एशिया कप के खिताब पर है. वहीं दूसरी तरफ टीम श्रीलंका की नजर सातवीं बार एशिया कप 2023 को अपने नाम कर चुके हैं. कल श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर ही मैच को अपने नाम किया. इससे कहीं ना कहीं श्रीलंका के आत्मविश्वास को मजबूती मिली होगी. तो चलिए अब बात करते हैं आने वाले मैच यानी फाइनल की. बताते हैं कि फाइनल मुकाबले में दोनो टीमो की तरफ से क्या प्लेइंग 11 रह सकती है.  किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. 

ऐसी रह सकती है भारत की टीम

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित और गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. इसके बाद कोहली के साथ केएल राहुल की जोड़ी नजर आएगी. ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा इसके बाद से टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के कंधो पर रह सकती है. वहीं स्पिनर्स में रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव कमाल करते हुए दिख सकते हैं. अब देखने वाली बात होती है कि श्रीलंका की टीम कहां तक भारत को टक्कर दे पाएगी. हालांकि टीम इंडिया का पलड़ा मजबूत नजर आ रहा है. 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: PAK vs SL : फखर जमान फिर हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे दिए रिएक्शन

ये हो सकती है श्रीलंका की टीम

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

Source : Sports Desk

ind vs sl playing 11 asia-cup-2023 ind vs sl in asia cup ASIA CUP 2023 FINAL ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment