/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/34-35-83.jpg)
ind vs pak asia cup 2023 weather report kandy sri lanka in hindi live ( Photo Credit : Twitter)
IND vs PAK Weather Report: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप में मुकाबला खेला जाने वाला है. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होने वाला है. लगभग 1 साल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. फैंस के लिए यह मुकाबला हमेशा से इंतजार वाला होता है क्योंकि भारत और पाकिस्तान एशिया कप के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में ही भिड़ते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक सवाल उठ रहा है कि क्या भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बीच में बारिश कल डाल सकती है?
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट
जैसा आप जानते हैं कि पिछले दिनों कैंडी में काफी तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कह दिया था कि 2 सितंबर के दिन होने वाले मुकाबले में बारिश भी अपना रोल अदा कर सकती है. या यह भी हो सकता है कि मुकाबला हो ही ना पाए, इतना ज्यादा मौसम खराब रह सकता है. लेकिन कल की बात करें तो कल पूरे दिन अच्छा मौसम रहा. मौसम विभाग ने फिर ताजा रिपोर्ट में बताया है कि हो सकता है की बारिश आज के दिन ना आए. यानी यह एक बड़ी खबर क्रिकेट के फैंस के लिए है, जो भारत पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पल्लेकेले में रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह के आंकड़े देख पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश!
श्रीलंका का मौसम बदलता रहता है
खबर तो अच्छी है. उम्मीद करते हैं कि दोनों ही टीमें 50-50 अपने कोटे के पूरे ओवर खेले, जिससे एक बड़ा मुकाबला दिखाई दे. लेकिन श्रीलंका के वेदर की बात करें तो यहां पर हर घंटे कुछ न कुछ आपको चेंज होता हुआ दिखाई देता है. ऐसे में बारिश नहीं आए, ऐसा नहीं कहा जा सकता. हालांकि कल से मौसम अच्छा हुआ है. तो 100 ओवर में से 70 से 80 ओवर हमें पक्का देखने को मिलेंगे. जो बात मैच रद्द होने की चल रही थी वह फिलहाल अभी नहीं है.
Source : Sports Desk