/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/04/34-2023-09-03t155741962-31.jpg)
ind vs nep weather report today in kandy asia cup 2023( Photo Credit : Twitter)
IND vs NEP Weather Report: एशिया कप 2023 में आज भारत और नेपाल की बीच में मुकाबला खेला जा रहा है. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है. नेपाल जहां पहले मैच पाकिस्तान से हार कर यहां आई है. वहीं दूसरी तरफ भारत की टीम रद्द मुकाबले के बाद आज मैदान पर उतर रही है. उम्मीद तो हम भारतीय फैंस यही कर रहे हैं कि टीम इंडिया के लिए जीत ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए. पर ये क्रिकेट है बॉस. यहां एक औवर में ही मुकाबला बदल जाता है. आपको बताते हैं कैंडी मैदान पर मौसम कैसा रहने वाला है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. बुमराह की जगह शमी टीम में नजर आने वाले हैं. नेपाल की टीम के लिए पहला मुकाबला भारत के खिलाफ है. टीम इसे बड़ा बनाना चाहेगी.
ऐसा रह सकता है मौसम
अगर मौसम की बात करें तो 60 फीसदी मुकाबले में बारिश आ सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर टीम इंडिया के लिए समस्या पर समस्या खड़ी हो सकती हैं. हालांकि आज सुबह से बारिश नहीं हुई है. मौसम साफ बना हुआ है. लेकिन कैंडी के मौसम पर ज्यादा देर भरोसा नहीं कर सकते हैं.
मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व)
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, भीम शर्की, संदीप जोरा, प्रैटिस जीसी , अर्जुन साउद, मौसम ढकाल, किशोर महतो
Source : Sports Desk