IND vs NEP: आज के मुकाबले की ये है Dream 11, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान

IND vs NEP Dream 11 Team: भारत अपना एशिया कप 2023 में दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. आज टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ होना है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs nep asia cup 2023 today match dream 11 team prediction

ind vs nep asia cup 2023 today match dream 11 team prediction( Photo Credit : Twitter)

IND vs NEP Dream 11 Team: भारत अपना एशिया कप 2023 में दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. आज टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ होना है. कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच होना है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. अगर टीम इंडिया हार जाती है तो फिर एशिया कप 2023 का सफर टीम के लिए यहीं थम जाएगा. इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को किसी भी हालत में आज अपने बल्ले और गेंद से कमाल करना ही होगा. अब आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले के लिए आप अपनी Dream 11 टीम क्या रख सकते हैं. 

Advertisment

ऐसा रह सकता है मौसम

अगर मौसम की बात करें तो 60 फीसदी मुकाबले में बारिश आ सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर टीम इंडिया के लिए समस्या पर समस्या खड़ी हो सकती हैं. हालांकि आज सुबह से बारिश नहीं हुई है. मौसम साफ बना हुआ है. लेकिन कैंडी के मौसम पर ज्यादा देर भरोसा नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : ‘पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात नहीं’, पाकिस्तानी फैन ने Babar Azam की जगह Virat Kohli को चुना, वीडियो वायरल

IND vs NEP Dream 11 Team:

विकेटकीपर: ईशान किशन

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर

ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा

गेंदबाज: कुलदीप यादव, करण केसी, शमी, मोहम्मद सिराज

मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व)

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, भीम शर्की, संदीप जोरा, प्रैटिस जीसी , अर्जुन साउद, मौसम ढकाल, किशोर महतो

Source : Sports Desk

nep vs ind dream11 nepal vs india asia cup 2023 india vs nepal asia cup 2023 nepal vs india dream11 IND vs NEP ASIA CUP 2023
      
Advertisment