/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/04/34-2023-09-04t153515708-19.jpg)
ind vs nep asia cup 2023 team india droppe 3 catches in just 5 overs( Photo Credit : Twitter)
IND vs NEP: भारत अपना एशिया कप 2023 में दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. आज टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ हो रहा है. कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच चल रहा है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. लेकिन टीम इंडिया इस समय किसी और मूढ़ में नजर आ रही है. 5 ओवर के मुकाबले में ही टीम इंडिया के फील्डर 3 कैच छोड़ चुके हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है.
अय्यर, कोहली के साथ ईशान ने छोड़े कैच
दरअसल टीम की तरफ से अभी तक अय्यर, कोहली के साथ ईशान किशन कैच छोड़ चुके हैं. ये तीनों ही कैच बेहद ही आसान थे. इसके बाद से ही नेपाल के बल्लेबाज बैखोफ होकर खेल रहे हैं. मैदान के हर एक तरफ दोनो बल्लेबाज शॉट्स खेल रहे थे. हालांकि ठाकुर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. लेकिन उससे पहले ही नेपाल शानदार पारी की शरूआत कर चुका था. लेकिन अब टीम के खिलाड़ियों को बिना किसी कैच छोड़े फील्डिंग करनी होगी. नहीं तो समस्या बड़ी हो सकती है. नेपाल की नजर 200 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी. शुरूआत को देखें तो लग रहा है कि टीम इससे ऊपर जा सकती है.
Most catches dropped for Indian team in last 5 years -
Virat Kohli - 37
Shreyas Iyer -11
Arshdeep Singh - 9
Kl Rahul - 6
Md Shami - 5ll #IndvsNep ll #ViratKohlipic.twitter.com/6jJeCPwO5L
— Nisha (@NishaRo45_) September 4, 2023
Catches dropped since 2019 world cup -
Virat Kohli - 28
Rohit Sharma - 2Guess what, Virat Kohli is known as so called "Fittest Cricketer" and Rohit Sharma is trolled for fitness on a regular basis!
That's hypocrisy of ICT fans 💔💔|| #IndvsNeppic.twitter.com/xcaCwqx8RF
— Aryan 45 🇮🇳 (@Iconic_Rohit) September 4, 2023
3 Dropped Catches 😱 #IndvsNeppic.twitter.com/LQOnqv3yEN
— Susanta Sahoo (@ugosus) September 4, 2023
Most catches dropped for the Indian team after the WC 2019 -
Virat Kohli - 21 🤡
Shreyas Iyer -11
Pant- 9
Kl Rahul - 6
Rohit Sharma- 0#INDvsNEPpic.twitter.com/xr8aXngJcM— Shivani (@shivani__D) September 4, 2023
नेपाल की प्लेइंग 11
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (डब्ल्यू), रोहित पौडेल (सी), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी.
मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Source : Sports Desk