/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/04/untitleddesign100-75.jpg)
भारत-नेपाल मैच के दौरान गौतम गंभीर की शर्मनाक हरकत( Photo Credit : Social Media)
Gautab Gambhir, Asia Cup 2023 : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इस समय एशिया कप 2023 में कॉमेंट्री कर रहे हैं. इस दौरान उनका गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला है. दरअसल वह सोमवार (4 सितंबर) को भारत और नेपाल (India vs Nepal) के बीच जब ग्राउंड से वापस जा रहे थे, तब उनको देख लोग कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे. वह किसी से फोन पर बात कर रहे थे, लेकिन कोहली-कोहली के नारे सुनकर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखा दी. बता दें कि कोहली और गंभीर का आईपीएल 2023 में विवाद हुआ था और ये विवाद अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे. LSG और RCB के एक मैच के दौरान लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और Virat Kohli की लड़ाई हो गई थी. इन दोनों की लड़ाई में गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे और फिर Gambhir और Kohli दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 4, 2023
लंबी है कोहली-गंभीर की लड़ाई
विराट कोहली और गौतम गंभीर की ये लड़ाई अभी की नहीं है बल्कि काफी पुरानी है. यह लड़ाई साल 2013 आईपीएल के दौरान से चली आ रही है. जब कोहली बैंगलोर और गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में इन दोनों की लड़ाई हो गई थी. कोहली के आउट होने पर गंभीर ने कुछ कहा था जिस पर कोहली ने जवाब दिया था. इसके बाद दोनों में काफी कहासुनी हो गई. तब से इन दोनों के बीच मनमुटाव है जो हाल ही में IPL 2023 के दौरान भी देखा गया.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : क्या अब भारत खेलेगा पाकिस्तान में मैच? लाहौर पहुंचे BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला