New Update
BCCI वर्ल्ड कप के लिए दूसरे राउंड में बेचेगा 4 लाख टिकट( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BCCI वर्ल्ड कप के लिए दूसरे राउंड में बेचेगा 4 लाख टिकट( Photo Credit : Social Media)
World Cup Online Tickets : क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप के अगले फेज के लिए तकरीबन 4 लाख टिकटों को बेचेगा. पहले राउंड में मास्टरकार्ड धारकों को टिकट मिले. लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट एक घंटे के अंदर ही बिक गए थे. इसके अलावा टिकट बिक्री के पहले दिन ऐप क्रैश होने की भी खबर सामने आई थी. अब बीसीसीआई ने बुधवार शाम एक प्रेस रिलीज जारी किया है. इस प्रेस रिलीज में बताया गया है कि वर्ल्ड कप टिकट की काफी डिमांड है. इसके बाद हमने तकरीबन और 4 लाख टिकट उपलब्ध करवाने का फैसला किया है.
बीसीसीआई ने कहा कि हमने स्टेक एसोसिएशन और संबंधित लोगों से बात करने को बाद यह फैसला लिया है. इस वजह से अगले फेज में तकरीबन 4 लाख टिकटों की ऑनलाइन बिक्री होगी. BCCI ने ये भी कहा है कि हमारी कोशिश है कि वर्ल्ड कप के मुकाबले देखने ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट फैंस मैदान तक पहुंचे. इस वजह से हमने यह फैसला लिया है. वहीं, इन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 8 सितंबर से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप में जादू बिखेर रहे हैं पाकिस्तान के पेसर्स, दूसरी बार किया ये कारनामा
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) September 6, 2023
BCCI set to release 400,000 tickets in the next phase of ticket sales for ICC Men's Cricket World Cup 2023. #CWC23
More Details 🔽https://t.co/lP0UUrRtMz pic.twitter.com/tWjrgJU51d
क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप 2023 की टिकट https://tickets.cricketworldcup.com पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. यह दूसरे फेज की टिकट बुकिंग होगी. यह टिकट 8 सितंबर रात 8 बजे से उपलब्ध होंगे. अगर इसके बाद तीसरे फेज की टिकट बुकिंग होती है तो इसकी भी जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि भारत में होने वाला वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा ने एशिया कप में रच दिया इतिहास, 1984 से जो नहीं हुआ वो कर दिखाया