New Update
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 335 रनों का लक्ष्य( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 335 रनों का लक्ष्य( Photo Credit : Social Media)
BAN vs AFG Live : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का चौथा मुकाबले आज (3 सितंबर) बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच लाहौर में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट पर 334 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मेराज ने और नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार शतक जड़ा. मेहंदी हसन मेराज ने 112 और नजमुल हुसैन शांतो ने 104 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नायब को एक-एक सफलता मिली.
मेहंदी हसन मेराज और नजमुल हुसैन शांतो ने जड़े शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही थी. अपने वनडे करियर में दूसरी बार ओपनिंग करने आए मेहंदी हसन मेराज और मोहम्मद नईम के बीच 60 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. नईम 5 चौकों की मदद से 32 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तौहीद ह्रदोय बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
63 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद महेंदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शांतो ने रिकॉर्ड पारी खेली. मेहंदी ने 119 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली. वह रिटायर्ड हर्ट हुए. वहीं शांतो ने 105 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. दोनों ने एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की. इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने 15 गेंदों में 25, कप्तान शाकिब अल हसन ने 18 गेंदों में नाबाद 32 और शमीम हुसैन ने 6 गेंदों में 11 और अफीफ हुसैन ने तीन गेंदों में नाबाद 4 रन बनाए.