New Update
बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच में इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए ड्रीम11 टीम( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच में इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए ड्रीम11 टीम( Photo Credit : Social Media)
BAN vs AFG Dream11 Prediction : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के चौथे मुकाबले में आज (3 सितंबर) बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) की भिड़ंत हैं. दोनों टीमें पाकिस्तान के लाहौर में आमने-सामने होंगी. बांग्लादेश अपने पहले मैच में श्रीलंका से हार गया था. ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी करना चाहेगा. इन दोनों टीमों ने एशिया कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. चलिए जानते हैं इस मुकाबले के लिए किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
अफगानिस्तान ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी और कड़ी टक्कर दी थी. रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान और मुजीब जैसे युवा खिलाड़ियों का इस वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा है. राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में इन मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम इन खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर रहेगी.
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का यह मैच लाहौर में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है. पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल सकती है और बीच के ओवरों में स्पिनरों को अच्छा टर्न और उछाल मिलेगा. मुल्तान में पहली पारी का औसत स्कोर 250 का रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'पड़ोसियों के टीवी बच गए...', बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर ऐसे आए फैंस के रिएक्शन
कप्तान: तकसीन अहमद
उपकप्तान: राशिद खान
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान, मुशफिकुर रहीम, शाहिदी
ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन, नबी
गेंदबाज: मुजीब, शरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश : तौहीद हृदय, नईम शेख, नाजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन ©, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मेहदी हसन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, गुलबदीन नायब