/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/31/hockey-63.jpg)
Asia Cup Hockey 202( Photo Credit : google search)
Asia Cup Hockey : एशिया कप के सुपर-4 यानी राउंड रोबिन मुकाबले में दक्षिण कोरिया संग भारत का रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें अंतिम क्षणों में भारत ने पूरी टक्कर दी पर मुकाबला 4-4 से ड्रा रहा. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था लेकिन मुकाबला ड्रॉ रहा. अब भारत तीसरे स्थान यानी ब्रांज के लिए जापान से मैच खेलेगा. इस मैच में भारत की ओर से नीलम ने पहला गोल किया और बढ़त दिलाई. हालांकि इसके तुरंत बाद दक्षिण कोरिया के जोंघ्युन जेंग ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया.
इसे भी पढ़ें: धोनी ने किया खाद का प्रचार, हो गया मुकदमा
इसके बाद दूसरे क्वार्टर के शुरू में ही कोरिया ने गोल करके बढ़त बनाई पर दस मिनट बाद ही भारत ने गोल कर बराबरी कर ली. इसके कुछ देर बाद फिर से भारत ने गोल करके 3-2 से बढ़त बना ली. हालांकि यह बढ़त भी ज्यादा देर नहीं रही और कोरिया ने गोल करके स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. तीसरे क्वार्टर में भारत ने चौथा गोल कर दिया पर इस क्वार्टर के अंतिम क्षणों में कोरिया ने भी गोल करके स्कोर फिर से 4-4 कर दिया. अंतिम क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. ऐसे में मैच ड्रा पर खत्म हुआ. अब भारत ब्रांज मेडल के लिए जापान से भिड़ेगा.
Source : Sports Desk