Advertisment

Asia Cup: 1984 में पहली बार हुआ था एशिया कप का आयोजन, भारत है सबसे सफल टीम

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड से पहले पहले अगस्त के अंत में एशिया कप का आयोजन होना है. साल 1984 में पहली बार एशिया कप का आयोजन यूएई में हुआ था. एशिया कप का अबतक कुल मिलाकर 14 सीजन हुए हैं. जिसमें भारत सबसे सफल टीम रहा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
asia cup

Asia Cup ( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

Asia Cup 2022: इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) से पहले पहले अगस्त के अंत में एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन होना है. साल 1984 में पहली बार एशिया कप का आयोजन यूएई (UAE) में हुआ था. एशिया कप का अबतक कुल मिलाकर 14 सीजन हुए हैं. जिसमें भारत (India) सबसे सफल टीम रहा है. भारत ने  7 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. वहीं एशिया कप की दूसरी सफल टीम श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम रही है. बता दें कि भारत ने साल 1986 में एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था. आज हम एशिया कप की सभी विजेता टीम के बारे में बताने जा रहे हैं.

एशिया कप की विजेता टीम 

1984 - भारत 
1986- श्रीलंका
1988- भारत
1990- भारत
1995 - भारत
1997- श्रीलंका
2000- पाकिस्तान
2004- श्रीलंका
2008-  श्रीलंका
2010- भारत
2012- पाकिस्तान
2014- श्रीलंका
2016- (टी20 फॉर्मेट)- भारत
2018- भारत 

भारत ने जीता है सबसे ज्यादा बार खिताब

एशिया कप की बात करें तो भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं एशिया कप की दूसरी सबसे सफल टीम सबसे श्रीलंका की टीम रही है. श्रीलंका ने 5 बार खिताब को अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीतकर तीसरे स्थान पर है. बता दें कि भारत इकलौता ऐसा टीम है जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट में जीता है. भारत ने 50 और 20 ओवर के फॉर्मेट में एशिया कप पर कब्जा किया है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: 2007 से इन देशों ने जीता है टी20 वर्ल्ड कप, जानिए कौन है सबसे सफल टीम

27 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप 

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा. यह टूर्नामेंट श्रीलंका के मेजबानी में खेला जाना था, लेकिन श्रीलंका में जारी आपातकाल के चलते इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में कुछ 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 6 में से 5 टीमों का चयन पहले ही हो चुका है, जबकि 6वीं टीम के लिये 4 टीमों के बीच क्वालीफायर खेला जायेगा और क्वालिफायर में जीत हासिल करने वाली टीम 6वें पायदान पर क्वालीफाई करेगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए टीम इंडिया से जुड़ा ये दिग्गज, मेंटल कंडीशन कोच की मिली जिम्मेदारी

एशिया कप सबसे पहले कहां खेला गया उप-चुनाव-2022 INDIA Asia Cup UAE एशिया कप asia-cup एशिया कप सबसे पहले कब खेला गया था Asia cup 2022 Asia Cup Winners Team Sri Lanka Indian Cricket team Bangladesh एशिया कप विजेता टीम लिस्ट pakistan एशिया कप यूएई Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment