Asia Cup 2023 में बांग्लादेश बल्लेबाजों का जलवा, जानें टॉप 3 बैट्समैन का नाम

Asia Cup 2023 These 3 Batsman Top Score: एशिया कप 2023 का सुपर 4 के मुकाबले अब शुरू हो चुके हैं. आज पहला मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 these 3 batsman top score

asia cup 2023 these 3 batsman top score( Photo Credit : Twitter)

Asia Cup 2023 These 3 Batsman Top Score: एशिया कप 2023 का सुपर 4 के मुकाबले अब शुरू हो चुके हैं. आज पहला मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा. एशिया कप अभी तक शानदार रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका के प्लेयर ने जबरदस्ती तरीके से मैचों को खेला है. भारत की बात करें तो पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला रद्द हुआ था और उसके बाद टीम इंडिया ने नेपाल को धमाकेदार तरीके से 10 विकेट से मात दी थी. अब बात करते हैं कुछ आंकड़ों के बारे में. आपको बताते हैं अभी तक वो कौन से तीन प्लेयर हैं जो एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं.

Advertisment

1. नजमुल हुसैन शान्तो

पहले नंबर पर मौजूद हैं नजमुल हुसैन शान्तो. नजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश के शानदार बल्लेबाज हैं. एशिया कप 2023 में रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. 2 मैचों में 193 रन अभी तक बना चुके हैं. नजमुल हुसैन शान्तो का औसत 96.5 का रहा है. इनके बल्ले से 16 चौके के साथ 2 छक्के भी निकले हैं.

2. बाबर आजम

दूसरे नंबर पर हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम. बाबर आजम कमाल के बल्लेबाज हैं. एशिया कप शुरू होने से पहले ही बाबर आजम शानदार फॉर्म में चल रहे थे. 2 मैचों में 151 रन बाबर बना चुके हैं. औसत की बात करें तो वो रहा है 151 का. बाबर आजम के बल्ले से अभी तक 14 चौके के साथ 4 छक्के लग चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : लगातार 4 फिफ्टी के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ Team India में नहीं मिलेगी इस स्टार खिलाड़ी को जगह!

3. मेहदी हसन मेराज़

मेहदी हसन मेराज़ बांग्लादेश के एक और शानदार प्लेयर हैं. लिस्ट में यानि 2 बांग्लादेशी प्लेयर हैं. वहीं एक पाकिस्तानी. खैर, आंकड़ों की बात करें तो मेहदी हसन मेराज़ ने 2 मैचों में 117  रन बनाए हैं. औसत रहा है 90 का. जिसमें 7 चौके के साथ 3 छक्के भी शामिल हैं. 

Source : Sports Desk

asia-cup-2023 asia cup top 3 batsman asia cup News in Hindi team india batsman name
      
Advertisment