New Update
लगातार 4 फिफ्टी के बाद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लगातार 4 फिफ्टी के बाद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह( Photo Credit : Social Media)
Asia Cup 2023 : भारत एशिया कप 2023 के लिए सुपर-4 में क्वालीफाई किया है. अब भारत का सामना सुपर-4 में पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों को 10 सितंबर को भिड़ंत होगी. जब ग्रुप के मैच में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का सामना हुआ था तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहा था, वहीं मिडिल ऑर्डर ने टीम इंडिया की लाज बचाई. नंबर 5 पर ईशान किशन और नंबर-6 पर हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में ईशान किशन को बाहर बैठाया जा सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया था. उन्होंने 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले थे. Ishan Kishan की ये वनडे में लगातार चौथी अर्धशतक थी, लेकिन इसके बावजूद भी टीम में उनकी जगह पर खतरा बना हुआ है. बता दें कि अपनी चोट के चलते पहले दोनों मुकाबलों से बाहर रहे केएल राहुल (KL Rahul) अब फिट हो चुके हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें: Video: भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद Team India ने की नेपाल की तारीफ, कोहली-हार्दिक ने प्लेयर्स को पहनाया मेडल
बता दें कि Asia Cup 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था उसी वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि KL Rahul पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. केएल राहुल शुरू से वनडे टीम के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर रहे हैं और उन्होंने नंबर 5 पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल को जगह मिली है. ऐसे में केएल राहुल का एशिया कप में कुछ मैच खेलना बेहद जरूरी है. ऐसे में ईशान किशन की जगह को सुपर 4 में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी बड़ा खतरा है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।