Asia Cup 2023: 31 अगस्त से टीम इंडिया के लिए कमाल करेंगे ये 3 भारतीय गेंदबाज

Asia Cup 2023: साल 2023 भारतीय टीम के लिए बड़ा होने जा रहा है. इस साल टीम इंडिया को कई मौके मिलने जा रहे हैं कि वो अपने सपने पूरा कर सके.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 team india will win after 5 years siraj shami axar patel

asia cup 2023 team india will win after 5 years siraj shami axar patel( Photo Credit : Twitter)

Asia Cup 2023: साल 2023 भारतीय टीम के लिए बड़ा होने जा रहा है. इस साल टीम इंडिया को कई मौके मिलने जा रहे हैं कि वो अपने सपने पूरा कर सके. एक मौका तो हाथ से निकल गया है. टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हार गई. हालांकि अब एशिया कप है. टीम इंडिया साल 2018 में आखिरी बार ये कप अपने नाम करने में सफल रही थी. टीम के पास 5 साल बाद जीतने का मौका रहेगा. वहीं दूसरी तरफ ठीक इसके बाद टीम इंडिया को विश्व कप 2023 खेलना है. साल 2013 के बाद एक बार फिर टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने जा रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में LSG को छोड़ दूसरी टीम से खेलेंगे केएल राहुल! इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला

सिराज

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. आरसीबी की टीम के लिए लगातार विकेट निकालते रहे थे. हालांकि टीम जीत नहीं सकी थी. पर सिराज ने अपने खेल से सभी को खुश कर दिया था. उसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप में सिराज विकेट लेते हुए नजर आए. इसलिए एशिया कप के जरिए ये खिलाड़ी जगह बनाना चाहेगा.

मोहम्मद शमी

दूसरा नाम मोहम्मद शमी का है. हालांकि शमी का विश्व कप 2023 खेलना तय है. पर बीसीसीआई मोहम्मद शमी की फिटनेस के लिए एशिया कप 2023 देखना चाहता है. इसलिए शमी को आईपीएल जैसा प्रदर्शन एशिया कप में दोहराना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, शाहरुख खान और नीता अंबानी की टीम लगाएगी बड़ा दांव!

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल के लिए साल 2023 शानदार रहा है. कई अच्छे विकेट अक्षर पटेल ने निकाले हैं. साथ में आईपीएल 2023 (IPL 2023) में भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे. इसलिए अक्षर पटेल को एशिया कप में अपने आपको साबित करने का दबाव रहेगा. अक्षर पटेल और जडेजा में से टीम एक विकल्प तलाश रही होगी.

Source : Sports Desk

asia-cup-news asia-cup-2023 asia cup 2023 updates asia cup News in Hindi asia cup 2023 playing 11 asia cup team india asia cup 2023 teams
      
Advertisment