Advertisment

Asia Cup 2023: नंबर 3, नंबर 4 पर ऐसा क्या है, जो टीम को दिला सकता है एशिया कप 2023

Asia Cup 2023: नंबर 3 के साथ नंबर 4 किसी भी टीम के लिए जरूरी होता है. इसी नंबर पर मैच बनता और बिगड़ता है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 suryakumar yadav is hit on number 4 in team india

asia cup 2023 suryakumar yadav is hit on number 4 in team india( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Asia Cup 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से टीम इंडिया की हर तरफ आलोचना हो रही है. कोई रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़ा कर रहा है, तो कोई प्लेइंग 11 को लेकर. कई दिग्गज तो आईपीएल को लेकर कह रहे हैं कि आईपीएल भारत के क्रिकेट को बर्बाद कर देगा. हालांकि गलतियां एक नहीं अनेक हैं. सुधार टीम को हर जगह करने की जरूरत है. अभी एशिया कप है. फिर विश्व कप. टीम के लिए ये साल बहुत थका देने वाला है. एशिया कप में भारत 5 साल बाद जीतने के इरादे से उतरेगा. वहीं विश्व कप साल 2011 के बाद से फिर टीम अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए नंबर 3 और नंबर 4 एक ऐसी जगह है, जहां से मैच बनता और बिगड़ता है. 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni : कौन हैं एमएस धोनी के बड़े भाई? कई सालों बाद दोनों साथ में आए नजर, देखें तस्वीरें

नंबर 3 पर आज जानते ही हैं कि कोहली ने अपनी जगह पक्की कर ली है. कोहली से अच्छा विकल्प इस नंबर के लिए नहीं हो सकता है. अगर वहीं बात नंबर 4 के लिए करें तो मौजूदा समय में सूर्यकुमार से अच्छा विकल्प टीम को नहीं मिल सकता है. सूर्यकुमार ने फिलहाल 1 टेस्ट के साथ 23 वनडे और 48 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, इस बार होगा धवस्त!

सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी भी कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव के पास मैदान के चारों तरफ शॉट्स मारने की कला जो है. अपनी कलाई के जरिए सूर्यकुमार यादव  शानदार कट शॉट खेलते हैं. इसी वजह से टी20 फॉर्मेट में 3 शतक सूर्यकुमार यादव  लगा चुके हैं. ओवरऑल स्ट्राइक रेट की बात करें तो 100 से ऊपर का स्ट्राइक रेट बना हुआ है. लेकिन इतना तो साफ है कि सूर्यकुमार यादव के लिए आने वाल वेस्टइंडीज दौरा करियर के लिहाज से बहुत अहम है.

asia-cup-2023 world cup Number 4 Batsman SURYAKUMAR YADAV Indian Cricket team Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment