Asia Cup 2023 : एशिया कप का शेड्यूल जारी, 31 अगस्त से होगा आगाज

Asia Cup 2023 : एशिया कप का शेड्यूल सामने आ गया है. इस बार एशिया कप का आयोजन दो देशों में होगा. पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे. बाकी के मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
एशिया कप का शेड्यूल जारी, 31 अगस्त से होगा आगाज

एशिया कप का शेड्यूल जारी, 31 अगस्त से होगा आगाज( Photo Credit : Social Media)

Asia Cup 2023 Schedule : एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का 31 अगस्त से आगाज होगा और 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. एशिया कप का सिर्फ चार मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके अलावा बचे हुए कुल 9 मुकाबले का आयोजन श्रीलंका में होगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल इन 6 देशों के बीच टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जाएंगे. वहीं एशिया कप के इस एडिसम को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. 

Advertisment

एशिया कप की मेजबानी को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हुआ. इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करना था, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान नहीं जाती. इसलिए हाइब्रिड मॉडल के तहत करने का फैसला लिया गया है. इसका मतलब इस बार दो देश पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी करेंगे. हालांकि पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे. बाकी के बचे 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा.

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट की शेड्यूल को ट्वीट किया है. काउंसिल ने अपने ऑफीशियल वेबसाइट पर भी इसको लेकर जानकारी शेयर की है. हालांकि अभी तक मैचों की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि एशिया कप और आईसीसी के टूर्नामेट में ही भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती है. ऐसे में फैंस एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के भिड़ंत की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: ODI, T20, Test.. तीनों फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

बता दें कि Asia Cup 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना था. लेकिन भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था. लंबे समय तक चला विवाद अब पूरी तरह से सुलझ गया. अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित कराने का फैसला किया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI : विंडीज दौरे पर टेस्ट में मिलेगा टीम इंडिया को 'ब्रह्मास्त्र', IPL के बाद इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!

asia-cup-2023 Asia Cup 2023 venue asia cup 2023 date india-vs-pakistan-asia-cup-2023 भारत पाकिस्तान एशिया कप बजरंगी भाईजान 2 asia cup 2023 schedule यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 IND vs PAK Team India
      
Advertisment