Asia Cup : Virat Kohli नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ ODI में रोहित शर्मा के बल्ले से निकले हैं ज्यादा रन! आंकड़े दे रहे गवाही

Rohit Sharma And Virat Kohli : वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने कोहली ज्यादा पारियां भी खेली हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
कोहली नहीं, पाक के खिलाफ ODI में रोहित के बल्ले से निकले हैं ज्यादा रन

कोहली नहीं, पाक के खिलाफ ODI में रोहित के बल्ले से निकले हैं ज्यादा रन( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma And Virat Kohli In ODI Against Pakistan : एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की 2 सितंबर को भिड़ंत है. श्रीलंका के कैंडी में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी लय में दिखते हैं. 

Advertisment

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक 2-2 शतक जड़ चुके हैं. हालांकि रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा कोहली से आगे हैं. Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.4 की औसत से 720 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले है. रोहित का हाई स्कोर 140 रन रहा है. 

यह भी पढ़ें: 'मैं उस मैच में खुद हैरान था...', Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी पर Virat Kohli का बयान

वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 48.7 की औसत से 536 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा. इसी बीच कोहली के बल्ले से 50 चौके और 5 छक्के निकले हैं.  

रोहित शर्मा का वनडे करियर 

मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक अपने करियर में 244 वनडे खेल चुके हैं. इन मैचों की 237 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48.69 की औसत से 9837 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं. 

विराट कोहली का वनडे करियर 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक 275 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं. 

asia-cup-2023 India vs Pakistan Virat Kohli against Pakistan in ODI Rohit Sharma against Pakistan in ODI asia-cup यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Rohit Sharma Indian Cricket team Virat Kohli Vs Pakistan In asia cup Virat Kohli rohit sharma vs Pakistan in asia cup
      
Advertisment