Advertisment

'मैं उस मैच में खुद हैरान था...', Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी पर Virat Kohli का बयान

IND vs PAK, Asia Cup: इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद भारत को 330 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद विराट कोहली ने अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी थी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी पर कोहली का बयान

Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी पर कोहली का बयान( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat kohli 183 Runs Against Pakistan in Asia Cup : एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की 2 सितंबर को भिड़ंत है. श्रीलंका के कैंडी में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस अहम टूर्नामेंट में सभी की नजरें एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहेगी. इसी बीच कोहली ने साल 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी 183 रनों की शानदार पारी को लेकर कहा कि वह खुद अपनी इस पारी से हैरान हो गए थे.

एशिया कप 2012 बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था. पाकिस्तान ने उस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 330 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने पहला विकेट जीरो पर ही गंवा दिया था. इसके बाद विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे और 148 गेंदों में 183 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से हुई ऐसी गलती, सामने आ गई सबसे बड़ी कमजोरी, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा

अब विराट कोहली ने अपनी इस पारी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ पर बात की है. उन्होंने कहा कि मैने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक पारी में इतने रन बना पाऊंगा और वह भी लक्ष्य का पीछा करते हुए. उस दिन जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो एक अलग जोन में था. मैने कुछ भी इसके लिए प्लान नहीं किया था और सिर्फ अपने शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था.

180 रन बनाकर मैं खुद हैरान था

Virat Kohli ने आगे कहा कि मैं अपनी पारी को आगे बढ़ाता रहा, लेकिन जब मेरा ध्यान खुद की पारी की तरफ गया तो मैं हैरान हो गया. मुझे लगा कि मैं शतक बना सकता हूं. लेकिन 180 रन बनना एक पारी में काफी बड़ी बात होती है वह भी पाकिस्तान के खिलाफ आए तो यह पारी और भी स्पेशल हो जाती है.

asia-cup-2023 India vs Pakistan Virat kohli 183 Runs Against Pakistan asia-cup यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Virat Kohli Record In Asia Cup IND vs PAK Virat Kohli IND VS PAK asia cup virat kohli vs pak
Advertisment
Advertisment
Advertisment