IND vs PAK: मैच अगर बारिश से धुला तो फिर सामने आएगा ये नियम, किसे होगा फायदा!

IND vs PAK: मैच अगर बारिश से धुला तो फिर सामने आएगा ये नियम, किसे होगा फायदा!

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 ind vs pak if rain come in match then points

asia cup 2023 ind vs pak if rain come in match then points( Photo Credit : Twitter)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप 2023 में मुकाबला है. दोनों ही टीमों के लिए फैंस दुआं कर रहे हैं कि उनकी टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लें. हालांकि एक खबर ऐसी है, जिसे जानने के बाद मजा थोड़ा कम हो सकता है. दरअसल खबर ये है कि कल मुकाबले से पहले या फिर मुकाबले के बीच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो कल पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. और हो सकता है कि मैच रद्द भी बारिश की वजह से हो जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पल्लेकेले में रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह के आंकड़े देख पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश!

अगर बारिश पहली पारी में आती है तो...

बारिश अगर मैच की पहली पारी में आती है तो पूरे ही मुकाबले पर खतरा हो सकता है. क्योंकि ऐसी भी संभावनाएं जताई जा रही है कि टॉस को लेकर भी कुछ पक्का नहीं है. हो भी सकता है और नहीं भी. इसलिए पहली पारी में बारिश ना आए, इसकी दुआ करनी होगी.

अगर बारिश दूसरी पारी में आए तब...

वहीं अगर दूसरी पारी की बात करें तो टीम के ओवर 20 तक हो जानें चाहिए, तभी जाकर मैच का रिजल्ट सामने आ सकता है. क्योंकि इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम लग जाएगा. इसके लिए किसी भी मैच में कम से कम 20 ओवर तक होने जरूरी है.

अगर मुकाबला रद्द हुआ तो फिर...

मान लीजिए बारिश की वजह से मैच का रिजल्ट सामने नहीं आ पाता है तो फिर दोनों ही टीमों के बीच में बराबर-बराबर अंक बांट दिए जाएंगे. लेकिन हम सभी फैंस इस मुकाबले के लिए कम से कम एक साल का इंतजार करते हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए. पूरा मुकाबला हो तभी जाकर असली मजा आ पाएगा.

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलती है. ऐसे में मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा. इस पिच पर जैसे जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. वहीं स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर्स में मदद मिल सकती है.

Source : Sports Desk

asia-cup-2023 India vs Pakistan asia-cup Babar azam India vs Pakistan Live IND vs PAK
      
Advertisment