BAN vs SL : बांग्लादेश के साथ खेले गए लो स्कोरिंग मैच को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 165 रनों का टारगेट सेट किया था. छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पूरा धैर्य दिखाया और कछुए की चाल से टारगेट हासिल करके 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में पहले महीश तीक्षणा ने कमाल दिखाया और फिर बैटिंग में Sadeera Samarawickrama और चरित असलंका ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया.
श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता मैच
बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले के साथ श्रीलंका क्रिकेट टीम ने घरेलू सरजमीं पर एशिया कप 2023 की विजयी शुरुआत की है. बांग्लादेश के दिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम कछुए की चाल से आगे बढ़ रही थी. मेजबान टीम को शुरुआत में ही 2 बड़े झटके लगे, जब दिमुथ करुणारत्ने 1 और पथुम निसंका 14 के स्कोर पर आुट हो गए. इसके बाद कुसल मेंडिस 5, Dhananjaya de Silva 2रन पर आउट हुए.
श्रीलंकाई बल्लेबाज Sadeera Samarawickrama 54(77) रन बनाकर आउट हुए, जबकि चरित असलंका ने 62(92) रनों की अहम पारी खेलकर नाबाद अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 39 ओवरों में लक्ष्य को हासिल किया और जीत का परचम लहरा दिया है. बता दें, जिस तरह भारत-पाकिस्तान के बीच कट्टर प्रतिद्वंदिता है, वैसे ही श्रीलंका और बांग्लादेश भी कट्टर दुश्मन टीमें हैं. ऐसे में श्रीलंका के लिए ये जीत काफी जश्न वाली है...
ये भी पढ़ें : बारिश के कारण कैंसिल हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, तो किसे होगा फायदा? क्या है नियम
164 पर ऑलआउट हुई थी बांग्लादेशी टीम
एशिया कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश ने गुरुवार को अपने-अपने अभियान की शुरुआत की. BAN vs SL मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनकी टीम इस फैसले को सही साबित नहीं कर सकी. दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज तवजीद हसन बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद नईम 16 के स्कोर पर आउट हुए.
कप्तान शाकिब अल हसन 5, Towhid Hridoy 20, मुशफिकुर रहीम 13, मेहदी हसन मिर्ज 5, मेहदी हसन 6, तस्किन अहमद 0, शॉर्फुल इस्लाम 2 और मुस्तफिजुर रहमान 0 पर आउट हुए. एक छोर से बांग्लादेश के विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर नजमुल हुसैन संतो क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 122 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी लगाए. इस तरह पूरी बांग्लादेशी टीम 42.4 ओवर्स में 164/10 के स्कोर पर ही सिमट गई.
Source : Sports Desk