/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/21/asia-cup-2022-pakistan-team-98.jpg)
Asia Cup 2022 Pakistan Team ( Photo Credit : File Photo)
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की तैयारियों में टीम इंडिया पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. जबकि एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है. टीम इंडिया का एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस मुकाबले से पहले पूर्व खिलाड़ी अपना-अपना अनुमान लगाने लगे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर क्या कहा है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले तीन सालों से विराट कोहली के बल्ले से एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं निकला है. ऐसे में विराट कोहली पर एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने का दबाव भी रहेगा. एशिया कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर गौर करें तो विराट कोहली के बल्ले से एशिया कप में रन निलते हैं. विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी यासिर शाह ने बड़ी बात कही है.
यासिर शाह ने विराट कोहली को लेकर कहा कि विराट कोहली को हल्के में नहीं लेना चाहिए. वो इस समय अपने फॉर्म में नहीं है और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं लेकिन वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और किसी भी समय वो अपने फॉर्म में वापस आ सकते हैं. यासिर शाह ने विराट कोहली को लेकर जिस तरह से बात कही है, इससे ये सिद्ध हो रहा है कि पाकिस्तानी टीम विराट कोहली को लेकर काफी डरी हुई है. अब देखना है कि विराट कोहली 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में इन पांच खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें, मचा सकते हैं धमाल
हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली से शतक भी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि उनसे (विराट कोहली) शतक की उम्मीद भी कर रहे हैं. गांगुली ने आगे भी कहा कि विराट कोहली को अभ्यास की जरूरत है और उनको अधिक मैच खेलने हैं. उन्होंने कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं. वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन शतक नहीं बना रहे हैं. उम्मीद है कि वह इस एशिया कप में शतक बनाएंगे.