/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/21/rohit-sharma-babar-azam-63.jpg)
Rohit Sharma Babar Azam ( Photo Credit : File Photo)
एशिया कप 2022 की तैयारियों में टीम इंडिया पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया ही नहीं पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने भी अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के पास सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वह एशिया कप डिफेंड कर पाए. वहीं, पाकिस्तान की टीम एशिया कप में एक बार फिर टीम इंडिया से कड़ा मुकाबला करने को तैयार है.
बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम भी एशिया कप जीतने की पूरी कोशिश करेगी. ऐसे में आज हम आपको उन दो दिग्गज गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जो 28 अगस्त भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अपनी-अपनी टीम के लिए विकेट झटकेंगे. आइए जानते हैं उन दो गेंदबाजों के बारे में.
1 भुवनेश्वर कुमार: एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार पर ही टीम इंडिया की गेंदबाजी निर्भर होने वाली है. क्योंकि भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. भुवनेश्वर कुमार के पास पाकिस्तान की टीम के खिलाफ भी खेलने का अनुभव है. भुवनेश्वर कुमार स्विंग गेंद को करने के माहिर खिलाड़ी हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से काफी परेशान करने वाले हैं. भुवनेश्वर कुमार के टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार अब तक 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 23.44 की औसत और 6.93 की इकॉनमी से 73 विकेट झटका है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में इन पांच खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें, मचा सकते हैं धमाल
2 नसीम शाह: एशिया कप 2022 में नसीम शाह पर पाकिस्तान की टीम भरोसा कर सकती है. क्योंकि टीम के दिग्गज गेंदबाज शाहीन आफरीदी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. नसीम शाह ने अपनी घताक गेंदबाजी अपने आप को सिद्ध भी किया है. नसीम शाह के टी20 इंटरनेशनल में एक भी मुकाबले का अनुभव नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम नसीम शाह को टीम इंडिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल कर बड़ा दांव चल सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us