Advertisment

IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत-पाक का मैच आज, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए काफी बड़ा सरदर्द होने वाला है. इस मैच में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
rohit babar

Rohit Sharma, Babar Azam( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

एशिया कप 2022 में आज भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का भिड़ंत पाकिस्तान टीम (Pakistan) से है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium)  में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी, तब भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज टीम इंडिया अपने पिछले हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी. 

टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन (Playing-11)  चुनना कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ 9Rahul Dravid) के लिए काफी बड़ा सरदर्द होने वाला है. इस बात की पूरी संभावना है कि मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.  मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हुड्डा (Deepak) या फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम को मजबूती दे सकते हैं.

इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वहीं इस मैच में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नजर आएंगे. गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह 9Arshdeep Singh) को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup: 'मेरे हाथ में होता तो..', पाक दौरे के सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)/दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शहनवाज दहानी, हरिस रउफ.

Asia Cup 2022 Live उप-चुनाव-2022 India vs Pakistan ind vs pak match cricket score live Asia cup 2022 Asia Cup 2022 India Squad ड्रीम भारत बनाम पाकिस्तान IND vs PAK ind vs paK Live Ind vs Pak match prediction IND vs PAK Score ind vs pak possible playing-11
Advertisment
Advertisment
Advertisment