एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तैयारियों में टीम इंडिया पूरी तरह से जुट गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे. जबकि एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. लेकिन टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. आज पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) भी चोट की ही वजह से एशिया कप से बाहर हो गए.
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को होगी. टीम इंडिया (Team India) से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और पाकिस्तानी टीम से शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में दोनों टीमों को इन खिलाड़ियों की कमी खल सकती है. क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम को दिग्गज गेंदबाज हैं.
शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) के एशिया कप से बाहर होने पर पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर होती हुई दिख रही है. क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों को कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज परेशान नहीं कर पाता है. शाहीन आफरीदी ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो भारतीय बल्लेबाज को कुछ हद तक परेशान करने में सफल हो जाते हैं. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शाहीन आफरीदी ने भारतीय टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेजा था. शाहीन आफरीदी ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट को आउट कर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को कमजोर कर दिया था. ऐसे में उनके एशिया कप से बाहर होने पर पाकिस्तान की गेंदबाजी पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही टीम इंडिया की जीत पक्की!
जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की बात करें तो एशिया कप (Asia Cup) से बाहर होने पर टीम इंडिया को भी संभवत: जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है. क्योंकि जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का सामना करना किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बस की बात नहीं है. जसप्रीत बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक 58 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होने 69 विकेट अपने नाम किया है. टी20 में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट है.