Asia Cup 2025: एशिया कप का आगाज मंगलवार से, अफगानिस्तान-हांगकांग के बीच होगी ओपनिंग मैच, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 का आगाज मंगलवार से हो रहा है. पहला मैच अबु धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रोमांचक और कड़ा होने की उम्मीद है. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक अफगानिस्तान ने…

Asia Cup 2025 का आगाज मंगलवार से हो रहा है. पहला मैच अबु धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रोमांचक और कड़ा होने की उम्मीद है. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक अफगानिस्तान ने…

author-image
Deepak Kumar
New Update
AFG vs HKG

Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार (9 सितंबर) से हो रही है. पहला मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें T20 फॉर्मेट में आक्रामक खेल के लिए जानी जाती हैं, इसलिए मुकाबला रोमांचक रहने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट की बात करें तो अबु धाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां रन बनाना आसान है, लेकिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी. तेज गेंदबाज नई गेंद से असर दिखा सकते हैं और स्पिनर बीच के ओवरों में टीम को मजबूती देंगे.

Advertisment

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि अफगानिस्तान और हांगकांग अब तक 6 T20 इंटरनेशनल मैचों में आमने-सामने हो चुके हैं. इनमें से अफगानिस्तान ने 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि हांगकांग ने 2 मैच अपने नाम किए हैं. अनुभव के मामले में अफगानिस्तान आगे है, लेकिन हांगकांग भी कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखता है.

टीमों की ताकत

अफगानिस्तान की ताकत इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, राशिद खान और नवीन-उल-हक जैसे खिलाड़ियों में है. वहीं हांगकांग को अंशुमन रथ, जीशान अली और कप्तान यासिम मुर्तजा से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. अगर हांगकांग का टॉप ऑर्डर चल पड़ा तो वह बड़ा उलटफेर कर सकता है.

कहां देख पाएंगे लाइव मैच?

भारत में यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा. फैंस हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कमेंट्री का आनंद ले सकते हैं. कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और अजय जडेजा जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी कमेंट्री उपलब्ध होगी. मोबाइल और वेबसाइट पर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

हांगकांग की स्क्वॉड में जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वाहिद, शाहिद वासिफ और मोहम्मद गजनफर शामिल हैं.

अफगानिस्तान की स्क्वॉड में रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ और गुलबदीन नायब शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- ASIA CUP: कितने बजे शुरू होगा एशिया कप का पहला मैच, भारतीय फैंस कहां देख सकते हैं LIVE मुकाबला?


यह भी पढ़ें- AFG vs HKG Pitch Report: अफगान-हांगकांग के मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल? जानें कैसी होगी पिच का मिजाज

Cricket News Hindi Sports News Sports News Hindi Asia Cup 2025 Latest Sports news in hindi Asia Cup 2025 UAE Afghanistan vs Hong Kong Afghanistan vs Hong Kong To Head to Head Records Afghanistan vs Hong Kong Playing 11
Advertisment