Advertisment

पीएम मोदी के Wikipedia पेज पर आखिर किसने डाली आपत्तिजनक बातें

पीएम मोदी और मोदी सरकार को बदनाम करने की इच्छा रखने वाले किस हद तक जा सकते हैं इसका प्रमाण विकीपीडिया (Wikipedia) पर नरेंद्र मोदी का पेज है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
PM Modi Wikipedia

राज्यसभा में किया था फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी का जिक्र.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राज्यसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एफडीआई (FDI) शब्द की एक 'नई परिभाषा' गढ़ी. उन्होंने इसे 'फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी' करार दिया. वास्तव में पीएम मोदी किसान आंदोलन पर कुछ अंतरराष्ट्रीय शख्सियतों की ओर से की गई अनावश्यक टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे. पीएम मोदी और मोदी सरकार को बदनाम करने की इच्छा रखने वाले किस हद तक जा सकते हैं इसका प्रमाण विकीपीडिया (Wikipedia) पर नरेंद्र मोदी का पेज है, जिसमें उनके बारे में न सिर्फ मनगढ़ंत बातें लिखी गई हैं, बल्कि आखिरी लाइन में जिस आरोप का जिक्र किया है, वह अमूमन विपक्ष खासकर कांग्रेस की ओर से लगाया जाता है. पीएम मोदी को बदनाम करने की यह कोई पहली चेष्टा नहीं है. इसके पहले भी कई मौकों पर उन्हें फासीवाद और तानाशाह तक करार दिया जा सकता है. कांग्रेस का तो प्रिय जुमला है कि नरेंद्र मोदी संवैधानिक संस्थाओं को मटियामेट कर रहे हैं. 

विकीपीडिया में पीएम मोदी के पेज पर लिखी गलत बातें
'Following his party's victory in the 2019 general election, his administration revoked the special status of Jammu and Kashmir. His administration also introduced the Citizenship Amendment Act, which resulted in widespread protests across the country. Described as engineering a political realignment towards right-wing politics, Modi remains a figure of controversy domestically and internationally over his Hindu nationalist beliefs and his alleged role during the 2002 Gujarat riots, cited as evidence of an exclusionary social agenda.[f] Under Modi's tenure, India has experienced democratic backsliding.'

यह भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी मामलाः UP Govt. की अर्जी पर पंजाब सरकार को SC की फटकार

इसका हिंदी अनुवाद 
विकीपीडिया में नरेंद्र मोदी पर उपलब्ध पेज में शुरुआत के पांच पैरा उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. इसी के पांचवें पैरा में उनके बारे में ऊल-जुलूल बातें लिखी गई है. इसमें कहा गया है कि 2019 के आम चुनाव में उनकी पार्टी को जबर्दस्त जीत मिली. इसके बाद सरकार बनाते ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का विशेष दर्जा छीन लिया. साथ ही नागरिकता संशोधित कानून भी लाया गया, जिसके विरोध में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया गया. सीएए को राजनीतिक विचारधारा में बदलाव लाने के प्रयासों का एक कदम बताया गया, जो दक्षिण पंथी विचारधारा को ही पोषित-पल्लवित करता है. अपनी कट्टर हिंदुत्व छवि और हिंदुत्व केंद्रित राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मोर्चे पर विवादों के केंद्र में रहे हैं. खासकर 2002 के गुजरात दंगों में उनकी भूमिका को अल्पसंख्यकों को हाशिये पर लाने के कृत्य बतौर देखा जाता है. (इसके लिए विकीपीडिया पर फ्रैंच मूल के शब्द एक्सक्ल्यूजनरी सोशल का इस्तेमाल किया गया है.) मोदी के शासनकाल में भारत ने संवैधानिक संस्थाओं औऱ मान्यताओं के लगातार हाशिये पर जाने का अनुभव किया है.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- आंदोलनजीवियों से बचें, बताया नया FDI

कांग्रेस नीत विपक्ष लगाता आया है ऐसे आरोप
गौरतलब है कि इस तरह के आरोप लंबे समय से पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस की ओर से लगाए जाते रहे हैं या ऐसी बातों का इस्तेमाल पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर पर अपनी भड़ास निकालने के लिए किया है. जाहिर है ऐसी बातों या अफवाहों को फैलाने वाले इसके समर्थन में ना तो कोई सबूत देते हैं और ना ही किसी अधिकृत संदर्भ का इस्तेमाल करते हैं. इस कड़ी में अक्सर मोदी विरोधी तत्व आरएसएस की विचारधारा की तुलना हिटलर के विचारों से कर मोदी को तानाशाह भी बताते आए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • विकीपीडिया पर नरेंद्र मोदी के पेज पर लिखी गलत बातें
  • आज ही राज्यसभा में पीएम मोदी ने जिक्र किया FDI का
  • अक्सर ऐसे आरोप कांग्रेस नीत विपक्ष लगाता आया है 
तानाशाह Defamatory Remarks पीएम नरेंद्र मोदी Wikipedia संवैधानिक मूल्य दक्षिणपंथी एफडीआई Right Wing विकीपीडिया foreign destructive ideology Constitutional Values PM Narendra Modi FDI
Advertisment
Advertisment
Advertisment